आकर्षक नृत्य, संगीत और नाटक के साथ साज रंग के रंग शिविर का हुआ समापन

साज रंग का रंग संस्कार शिविर 7 मई से प्रारंभ हुआ, जो अनवरत् 30 मई तक चला। बुधवार रात्रि समापन समारोह का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान परिसर में किया गया.

साढ़े 3 घंटे में प्रस्तुत 15 प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया 

शिविर के हिस्सा लेने प्रतिभोगियों एवं साज रंग के समस्त कलाकारों को किया गया पुरस्कृत

झाबुआ। साज रंग झाबुआ द्वारा आयोजित 24 दिवसीय रंग संस्कार शिविर का समापन ऐतिहासिक और गरिमामय समारोह के साथ हुआ। समापन अवसर पर शिविर में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों, पूर्व प्रतिभागियों एवं कलाकारों द्वारा प्रस्तुत अद्भुत एवं आकर्षक नृत्य, संगीत और नाटक ने अतिथियों सहित उनके अभिभावकों एवं दर्षकों को रामोंचित कर दिया। रात 8 से लेकर 11.30 बजे तक सत्त प्रस्तुत 15 प्रस्तुतियों को देखकर सभी ने समापन समारोह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अंत में रंग संस्कार शिविर में हिस्सा लेने सभी प्रतियोगियों एवं साज रंग के समस्त कलाकारों को रोटरी क्लब झाबुआ की ओर से प्रषस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।
        साज रंग का रंग संस्कार शिविर 7 मई से प्रारंभ हुआ, जो अनवरत् 30 मई तक चला। बुधवार रात्रि समापन समारोह का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान परिसर में किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण सुराना, नगर मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार के साथ सकल व्यापारी अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, संस्था के वरिष्ठ संरक्षक यषवंत भंडारी, मनीष व्यास, रोटरी क्लब आजाद से संजय कांठी, अजय रामावत उपस्थित थे। जिनके द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण संस्था के शैलेन्द्रसिंह राठौर ने दिया एवं संस्था का प्रगति प्रतिवेदन वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास ने प्रस्तुत किया। साथ ही 24 दिवसीय रंग षिविर के बारे में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत संस्था से जुड़े मुकेश बुंदेला, यग्नेष मालवीय, विनय शुक्ला, कुलदीप त्रिवेदी, दर्षन कहार, विवेक धाकरे, अभिषेक तिवारी, अभिषेक निनामा, ख्याति मंडोड़, पिंकी व्यास आदि ने किया। इसके साथ ही उक्त कलाकारों की प्रस्तुत अभिनयों में भी सराहनीय भूमिका रहीं। 
एक के बाद एक 15 प्रस्तुतियों ने समां बांधा
पश्चात् एक के बाद एक 15 प्रस्तुतियों ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर का माहौल अलग-अलग कलाओं और रंगों से सराबोर कर दिया। शिविर में हिस्सा लेने वाले छोटे बच्चों से लेकर, साज रंग से जुड़े कलाकारों एवं पूर्व प्रतिभागियों ने मंच पर एकल, समूह में नृत्य की प्रस्तुतियां दी। आकर्षक लाईट एवं सुंदर साउंड की व्यवस्था तथा मंच का सुंदर दृष्य के बीच कलाकारों की प्रस्तुति की हर किसी ने मुक्त कंठ से सराहना की एवं षिविर समापन के इस अभिनव आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही बच्चों के साथ आए उनके अभिभावकों ने अपने बच्चों का काफी हौंसला अफजाई किया एवं उनकी प्रस्तुति देखकर वे अत्यंत प्रसन्नचित हुए बिना भी नहीं रहे।
          छोटे बच्चों ने परी डांस करने से लेकर घुमर-घुमर जैसा डांस बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत कर दातो तले उंगलियां चबाने को मजबूर किर दिया। समारोह में नृत्य के साथ गीत-संगीत की भी कलाकारों ने प्रस्तुति दी एवं दर्षकों का भरपूर मनोरंजन किया। अंत में प्रस्तुत पंच परमेष्वर नाटक, जिसके निर्देषक भरत व्यास एवं संगीत निर्देषक अभिषेक दुबे सागर तथा सहायक निर्देषक दर्षन शुक्ला एवं रघुवीरसिंह चैहान थे, उक्त नाटक को काफी सराहना मिली। नाटक के माध्यम से पात्रों ने यह सीख दी कि चाहे  आपस  में हमारी कितनी भी घनिष्ठ मित्रता हो, लेकिन पंचायत में फैसले के दौरान हमे सहीं का ही साथ देना चाहिए, इसमें नन्हें बालक क्रिष रूनवाल की सराहनीय भूमिका की काफी प्रसंषा की गई।
प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए
समारोह के बीच में पधारे सभी अतिथियों को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान साज रंग के कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश पटेल, शैलेन्द्रसिंह राठौर द्वारा किया गया। साथ ही समापन अवसर पर रोटरी क्लब झाबुआ के सौजन्य से सभी प्रतिभागियों एवं सभी कलाकारों को संस्था के संरक्षक श्री भंडारी, श्री व्यास,  अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सभी का उत्सावर्धन किया गया। साथ ही उनके स्वलापाहार की भी व्यवस्था अमन इलेक्ट्रानिक्स के अतिशय देशलहरा की ओर से की गई। समारोह में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों के साथ बच्चों के अभिभावकों की बड़ी संख्या में सहभागिता रहीं। समारोह का सफल संचालन श्रीमती पूजा मुकेश कोठारी के साथ कु. चेलसी पटेल एवं अनंष जैन ने किया एवं अंत में सभी के प्रति आभार साज रंग संस्था के सचिव दर्षन शुक्ला ने माना।

अद्भुत एवं आकर्षक नृत्य, संगीत और नाटक के साथ साज रंग के रंग शिविर का हुआ समापन-Closing-ceremony-of-colorful-camps-with-wonderful-and-fascinating-dance-saaz-rang-jhabua

अद्भुत एवं आकर्षक नृत्य, संगीत और नाटक के साथ साज रंग के रंग शिविर का हुआ समापन-Closing-ceremony-of-colorful-camps-with-wonderful-and-fascinating-dance-saaz-rang-jhabua

अद्भुत एवं आकर्षक नृत्य, संगीत और नाटक के साथ साज रंग के रंग शिविर का हुआ समापन-Closing-ceremony-of-colorful-camps-with-wonderful-and-fascinating-dance-saaz-rang-jhabua

अद्भुत एवं आकर्षक नृत्य, संगीत और नाटक के साथ साज रंग के रंग शिविर का हुआ समापन-Closing-ceremony-of-colorful-camps-with-wonderful-and-fascinating-dance-saaz-rang-jhabua

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News