जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी समस्याए

आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया।
झाबुआ।  22 मई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया।  
  1. दीपा अमलियार फुलधावडी द्वारा पेंषन का लाभ देने के लिए आवेदन दिया।
  2.  श्री खेलसिंह बिलवाल कोकावद ब्लाक रामा द्वारा बताया कि उसकी पुत्री का अपरहण किया गया है उसको वापस दिलवाने के लिए आवेदन किया। 
  3. श्री रेवजी पिता भादु वसुनिया नारेला द्वाराष्षासकीय योजनाओ का लाभ देने के लियेे के लिए आवेदन दिया।
  4. श्री भूरचंद पिता बदिया ग्राम छोटी पावागोई मेघनगर द्वारा पेयजल की समस्या का निदान करने हेतु आवेदन दिया।
  5. श्री करन पिता पुॅजा भूरिया ग्राम रसोडी से अवैध कब्जा हटवाने के लिए आवेदन दिया।
  6. श्री दला अमलियार ग्राम पिपलिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने के संबंध में आवेदन दिया।
  7. प्राथमिया शाला स्कुल हुडा के सामने छोटा तालाब के समीप नाला अधुरा छोड देने के संबंध में हुडा क्षैत्र झाबुआ के नागरिकों द्वारा निराकरण हेतु आवेदन दिया। 


जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ - Jansunvai Jhabua
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News