4 करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाले तालाब का सुश्री निर्मला भूरिया ने किया भूमि पूजन

भूमि पूजन अवसर पर विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने कहां की यदि 14 वर्ष पूर्व जाकर देखा जाए तो सड़कों की जगह केवल गड्ढे दिखाई देते थे आज जो सड़कों का जाल छोटे-छोटे गांव में दिख रहा है वह भारतीय जनता पार्टी सरकार की ही देन है.
पेटलावद । क्षेत्र में जहां भी किसानों के खेत सूखे पड़े हैं हम उन्हें हरा भरा देखना चाहते हैं एवं इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं एवं इस क्षेत्र में बड़े तालाब आंबापाड़ा ,बखतपुरा ,तारखेड़ी आदि का निर्माण करवा कर क्षेत्र को हरा भरा करने का प्रयास किया है। एवं जहां-जहां भी बड़े तालाबों के निर्माण की गुंजाइश है वहां प्रदेश के किसान हितेषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर निर्माण कार्य करवाया जावेगा ताकि किसानों के जीवन में खुशहाली आवे किसान संपन्न बने। 
             उक्त आशय के उद्गार ग्राम बोलासा में 4 करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाले बोलासा सिंचाई तालाब के भूमि पूजन अवसर पर विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने व्यक्त किए आगे आपने कहां की यदि 14 वर्ष पूर्व जाकर देखा जाए तो सड़कों की जगह केवल गड्ढे दिखाई देते थे आज जो सड़कों का जाल छोटे-छोटे गांव में दिख रहा है वह भारतीय जनता पार्टी सरकार की ही देन है साथ ही भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों जो आपके सामने हैं को गिन पाना मुश्किल है आगे आप ने कहा कि उक्त तालाब के निर्माण से 1.55 हेक्टर जमीन सिंचित होगी एवं इसका सीधा लाभ बोलासा क्षेत्र के किसानों को होगा बोलासा क्षेत्र को वर्षो से लंबित मांग पूरी कर सिंचाई की सौगात देने पर वरिष्ठ भाजपा नेता अंबालाल मेहता एवं ग्रामीणों ने सुश्री भूरिया को अभिनंदन पत्र भेट कर लड्डुओं से तोला एवं वनांचल आदिवासी परंपरा अनुरूप ढोल मांदल की थाप से स्वागत किया। 
            उपस्थित जन समुदाय को मनोहर लाल भटेवरा नगर पंचायत अध्यक्ष ,वरिष्ठ भाजपा नेता अंबालाल मेहता, हेमंत भट्ट जिला भाजपा उपाध्यक्ष, अजमेर सिंह भूरिया मंडल अध्यक्ष ने संबोधित कर भाजपा सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मांगीलाल पडियार किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ,शैतान मल कुमट मीडिया प्रभारी भाजपा ,मंसूरी बाई सिंगार सरपंच, लक्ष्मण मालीवाड मंडल महामंत्री ,देवेंद्र सिंह डावर अनुविभागीय अधिकारी ,एम एल पुरोहित सब इंजीनियर ,गेंदालाल सिंगार पूर्व सरपंच ,पृथ्वीराज सिंह तारखेड़ी, गुलाबचंद पाटीदार ,नाथू पाटीदार, रामचंद्र पाटीदार ,लिंबा वसुनिया, कालू सिंह चौहान ,भंवर सिंह बिलोतीया, तोलिया दायमा, कैलाश भूरिया ,समरथ चौहान, पप्पू परिहार युवा मोर्चा मंडल महामंत्री एवं बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

4 करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाले तालाब का सुश्री निर्मला भूरिया ने किया भूमि पूजन -Nirmala-Bhuria-land-pond-constructed-at-cost-of-4-crores-27-laks

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News