उचित मूल्य दुकान का विधायक निर्मला भूरिया ने किया शुभारंभ

विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों का उद्घाटन किया.गरीब किसानों को अब परेशानियों का सामना नही करना पड़ेंगा.
पेटलावद। जिले के पेटलावद विधानसभो अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेमलिया, टोड़ी, भैरूपाड़ा, धोलीखाली मैं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों का उद्घाटन किया। ग्राम पंचायत भेरुपाड़ा के कस्तूरी स्वयं सहायता समूह गुलरीपाड़ा की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सिंगार एवं श्रीमती बबीता सिंगार उपाध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायत भैरुपाड़ा की उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ किया गया।
        जिसमें विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्रसिंह सेमलिया, भाजपा नेता मांगीलाल पडियार, किसान मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी शैतानमल कुमट, झकनावदा उपसरपंच संजय कोठारी द्वारा उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन मां शारदाजी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। सुश्री भूरिया ने दुकान का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात् ग्राहक को श्रीमती सुमन सिंगार, बबीता सिंगार, रोशन सिंगार, दलसिंह दायमा, रतन मखोड़, दलसिंह मेडा, श्रवण मेड़ा बिजोरी की उपस्थिति में गेहूं तोलकर दिया गया। इस अवसर पर आसपास क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित थे। उचित मूल्य दुकान खोलने से आसपास के क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। गरीब किसानों को अब परेशानियों का सामना भी नही करना पड़ेंगा।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें