ग्वालियर के वकीलों के साथ मारपीट अभद्रता को लेकर वकीलों ने काम से रहे विरत

झाबुआ जिला अभिभाषक संघ ने इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषी अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा प्रदेश में अभिभाषकों की सुरक्षा के लिये एकवोकेट प्रोटेक्षन एक्ट लागू करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार से मांग.

राज्यपाल के नाम प्रशासन को सौपा ज्ञापन

झाबुआ । प्रदेश में अभिवक्ताओं के साथ असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों द्वारा निरंतर रूप से आये दिन मारपीट,हत्या,बदसलुकी,की घटनायें बढती जा रही है हाल ही में  ग्वालियर उच्च न्यायालय खंडपीठ अभिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल मिश्रा एवं पदाधिकारियों के साथ सागर के पास मालथोन में असामाजिक तत्वो द्वारा प्राणघातक हमला किया गया जिसमें  मिश्रा एवं उसके सार्थियों को काफी गंभीर चोंटे आई । संपूर्ण प्रदेश के अधिवक्ता संघो ने इस घटना की कडे शब्दो  में निंदा करते हुए अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाही की मांग की । 
        झाबुआ जिला अभिभाषक संघ ने इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषी अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा प्रदेश में अभिभाषकों की सुरक्षा के लिये  एकवोकेट प्रोटेक्षन एक्ट लागू करने के लिये  मध्यप्रदेश सरकार से  मांग करते हुए 26 जून मंगलवार को न्यायालयीन कार्य से विरक्त रहने के साथ अपनी उक्त मांग के समर्थन में अभिभाषक संघके अध्यक्ष रमेश डोसी के नेतृत्व में  जिला न्यायालय परिसर से बडी संख्या में  वकीलों ने आक्रोश रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहूचे जहां जिला अधिकारियों एवं कलेक्टर की अनुपस्थिति के कारण तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान को प्रदेश के महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
    इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक सर्वश्री दिनेश सक्सेना, एएल संघवी आचार्य नामदेव, हेमेन्द्र पसाद अग्निहौत्री सचिव, बीएल सोनी उपाध्यक्ष, शरदचंद्र शुक्ला, मुकेश बैरागी,ललीत शाह, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, देवेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, एमएसलोधी, सलेल पाठान, प्रतिक मेहता, मनीष कानूनगो, मुकेल सक्सैना, योगेश जोशी, हेमेन्द्र व्यास, राजेन्द्र संघवी, सुधीर झा, मोहन गामड, नारसिंह मेडा, प्रमोद तिवारी, गजेन्द्रसिंह राठौर आरीफ शेख,अखिलेश संघवी, हरिश खतेडिया, दिलीप मालवीय, दिलीप राठौर, आदि वकील उपस्थित थे ।
आका्रेष इन पर भी
   झाबुआ अभिभाषक संघ ने कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सहित डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम की अनुपस्थिति को लेकर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया और इस आक्रोश के चलते तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान ने वकीलों को समझाईश देकर बडी विनम्रता के साथ उनके ज्ञापन को प्राप्त कर राज्यपाल को भेजने का आश्वस्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति के लिये वकीलों से क्षमा मांगी ।



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News