उमंग सक्सैना को मिला सर्वश्रेष्ठ रोटरी अध्यक्ष पुरस्कार

रोटरी अध्यक्ष के पद पर सफलतम एवं जनहित में कार्य करते रहने से रोटरी मंडल 3040 की अवार्ड सेरेमनी का अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष एवं सर्वश्रेष्ठ रोटरी क्लब झाबुआ का अवार्ड.
झाबुआ । झाबुआ जिले के उदयमाल प्रतिभाशाली एडवोकेट उमंग सक्सैना को रोटरी अध्यक्ष के पद पर सफलतम एवं  जनहित में कार्य करते रहने से रोटरी मंडल 3040 की अवार्ड सेरेमनी  का अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष एवं सर्वश्रेष्ठ रोटरी क्लब झाबुआ का अवार्ड इन्दौर में रोटरी गवर्नर डा. जामील हुसैन के कर कमलों से 24 जून को सयाजी अंबर में आयोजित गरीमामय समारोह में मध्यप्रदेश एवं गुजरात के कुल 98 रोटरी क्लब है, उनमें से  झाबुआ को यह गरीमामय अवार्ड प्राप्त हुआ ।
शासकीय स्कूलों में आरओ पानी सिस्टम स्कूली बच्चो  के चप्पल जूते एवं पाठ्य सामग्री की व्यवस्था करने, विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र में खेल सामग्री उपलब्ध करवाने तथा ब्लड डोनेशन के साथ जिले की लोक अदालत में पक्षकारों के लिये भोजन व्यवस्था करने के अतिरिक्त जिले में पर्यावरण रोगोपचार की दिशा मे शिविर आयोजित कर सक्रिय कार्य करने के परिप्रेक्ष्य में रोटरी क्लब झाबुआ एवं रोटरी अध्यक्ष को उक्त गरीमामय सम्मान रोटरी मंडल 3040 द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
अवार्ड प्राप्त होने  पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रमेश डोसी, आनंदीलाल संधवी, हेमेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, आचार्य नामदेव, यूनुस लोधी, आरीफ शेख, गजेन्द्रसिंह राठौर, दिलीप मालवीय, शरद शुक्ला, ललीत शाह, निर्मल महेता, मुकेष बैरागी, सलेल पठासन, मनीष कानूनगो के अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया  प्रकाश रांका, हर्ष भटृ, वीरेन्द्र मोदी ,बंटू अग्निहौत्री, गौरव सक्सैना, नीरजसिंह राठौर अध्यक्ष व्यापारी संघ, आदि ने भूरी भूरी प्रसंशा कर बधाईया दी है  ।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News