उत्कृष्ट आदिवासी खिलाड़ियों को मिलेगी 21 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि

इन खिलाड़ियों को खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा अलग से पात्रता अनुसार हर माह खेलवृत्ति देने का भी प्रावधान है। इससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा आगे बढने का अवसर मिल रहा है.
राजेश थापा , झाबुआ।  प्रतिभावान अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश शासन के आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 4 हजार रूपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत रूप से स्वर्ण पदक  प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 21 हजार रूपये की राशि दी जाती है। रजत पदक  प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 15 हजार रूपये तथा कांस्य पदक  प्राप्त करने वाले को 11 हजार रूपये की राशि दी जाती है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सामूहिक स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दल के प्रत्येक अनुसूचित जनजाति सदस्य को 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी तरह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 7 हजार रूपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 5 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।  
          आदिवासी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 7 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी तरह दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 5 हजार रूपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 3 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इन खिलाड़ियों को खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा अलग से पात्रता अनुसार हर माह खेलवृत्ति देने का भी प्रावधान है। इससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा आगे बढने का अवसर मिल रहा है।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News