28 जून को महामहिम राज्यपाल झाबुआ जिले के भ्रमण पर, फूलो से स्वागत रहेगा प्रतिबंधित

राज भवन भोपाल से प्राप्त निर्देशानूसार राज्यपाल महोदया के स्वागत हेतु फुलो के गुलदस्ते देने की सख्त मनाही है। फुलो के स्थान पर फलो से स्वागत किया जाये जिसको स्थानीय आगंनवाडी मे वितरण हेतु आयोजन स्थल पर ही आंगनवाडी कार्यकर्ता को दिया जाये.
झाबुआ। जिले मे महामहिम राज्यपाल का भ्रमण दिनांक 28 जून 2018 को प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल का प्रातः 10.00 बजे पिटोल आगमन होगा। प्रातः 10.00 बजे से 11.15 बजे तक जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र कालियाबडा का निरीक्षण करेगी। कालाखूंट मे मोदीफलिया प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन करेगी। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल का अवलोकन किया जाएगा। प्रातः 11.45 बजे करडावद बडी पहुंचकर महामहिम राज्यपाल द्वारा आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद प्रातः 11.45 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रंगपुरा विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र का अवलोकन किया जाएगा। लंच के बाद दोपहर 1.40 बजे से 2.00 बजे के मध्य महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद पैलस गार्डन झाबुआ मे उत्साह वर्धन कार्यषाला मे उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानामंत्री आवास योजना, संबल योजना, सौभाग्य योजना एवं स्वयं सहायता समूह के हितग्राहियो को हितलाभ वितरण किया जाएगा।  
28 जून को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल झाबुआ जिले के भ्रमण पर, फूलो से स्वागत रहेगा प्रतिबंधित -anandiben-patel             उसके बाद रेडक्रॉस सोसायटी की 2 एम्बुलेंस का लोकार्पण किया जाएगा। उसके बाद अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे हितग्राहियो तथा अधिकारियो से विभिन्न योजनाओ प्रधानमंत्री आवास, डिजीटल इंडिया, उज्जवला योजना एवं सौभाग्य योजना आदि पर चर्चा की जाएगी। सायं 5.30 बजे से 6.30 बजे तक हाथीपावा पहाडी पर किये गये पौधारोपण कार्य का अवलोकन करने के बाद महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा जिला रेडक्रास एसोसिएषन के सदस्यो एवं टी बी रोग से जुडे संगठनो के सदस्यो से चर्चा की जाएगी। उसके बाद राज्यपाल झाबुआ जिले मे रात्रि विश्राम कर 29 जून को प्रातः 9 बजे रतलाम जिले के लिए प्रस्थान करेगी।
   राज भवन भोपाल से प्राप्त निर्देशानूसार राज्यपाल महोदया के स्वागत हेतु फुलो के गुलदस्ते देने की सख्त मनाही है। फुलो के स्थान पर फलो से स्वागत किया जाये जिसको स्थानीय आगंनवाडी मे वितरण हेतु आयोजन स्थल पर ही आंगनवाडी कार्यकर्ता को दिया जाये। राज्यपाल महोदया के स्वागत हेतु लाल कारपेट का उपयोग न किया जायें। मंच पर बैठने हेतु अलग प्रकार की कुर्सी/सोफा का उपयोग न किया जाय। मंचासीन अतिथियों को एक समान बैठने का साधन दिया जाये। 
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News