अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवको एवं आम नागरिको ने किया योग

जिला स्तर पर आयोजित योग कार्यक्रम में विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला शिक्षा अधिकारी सोलंकी सहित शासकीय सेवको, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया.
झाबुआ। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में जिला स्तर पर कृषि उपज मण्डी परिसर एवं जिले के ब्लाक स्तर एवं शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तर पर आयोजित योग कार्यक्रम में विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला शिक्षा अधिकारी सोलंकी सहित शासकीय सेवको, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
प्रधानमंत्री के योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा
       योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सहभागिता की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से जिलेवासियो ने देखा एवं प्रधानमंत्री जी के संदेष को सुना।
केन्द्रीय विद्यालय में भी हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 
गेल झाबुआ द्वारा भी आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। योग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा योग को सर्वव्यापी एवं विश्वव्यापी बनाने के लिए योग दिवस पर सामूहिक योग किया गया। योग हमारी सबसे समृद्ध और संपंन्न सांस्कृतिक विरासत के रूप में हमें प्राप्त हुआ है जो हमारे जीवन और स्वास्थ्य के लिए सबसे उपयुक्त विधा है। 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News