स्कूल, छात्रावास, शिक्षण संस्थाओ के लिये कलेक्टर ने गठित किये निगरानी दल

दल प्रभारी प्रति सप्ताह/प्रतिमाह प्रतिवेदन देंगे। विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्य एवं अधिकारो का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र रहेंगे।

मूलभूत सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था की करेंगे निगरानी

       राजेश थापा , झाबुआ। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने स्कूलो एवं शैक्षणिक संस्थाओ मे मूलभूत सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु निगरानी दल गठित करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार जिला मुख्यालय एवं अनुभाग स्तरीय निगरानी दल नियमित रुप से जांच करेंगे तथा व्याप्त मूलभूत समस्याओ एवं सुरक्षा व्यवस्थाओ की कमियो को दूर करने हेतु शासन के निर्देशो के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये जानकारी प्राप्त कर संबंधित स्कूल प्रबंधन को लिखित मे समय सीमा मे बताते हुए सुनिष्चित करेंगे तत्पष्चात नियमित समीक्षा कर समस्त बिदुंओ पर पालन करवाना सुनिष्चित करेंगे। 
       यदि कोई स्कूल प्रबंधन निर्देशो का पालन नही करता है तो कार्यवाही हेतु कलेक्टर को जानकारी उपलब्ध करवायेंगे। दल प्रभारी प्रति सप्ताह/प्रतिमाह प्रतिवेदन देंगे। विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्य एवं अधिकारो का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र रहेंगे।
 यह रहेंगे निगरानी दल मे
झाबुआ मुख्यालय की शासकीय स्कूल, छात्रावास, आश्रमो, शिक्षण संस्थाओ के निरीक्षण करने के लिये दल मे -
  1. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग झाबुआ (दल प्रभारी)
  2. तहसीलदार झाबुआ
  3. जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ
  4. जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान झाबुआ
  5. थाना प्रभारी झाबुआ शामिल रहेंगे।
झाबुआ मुख्यालय की निजी स्कुलो, आश्रम, छात्रावासो, शिक्षण संस्थाओ के लिये गठित दल मे -
  1. अनुविभागीय दंडाधिकारी झाबुआ (दल प्रभारी)
  2. जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ 
  3. अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) झाबुआ
  4. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग झाबुआ
  5. जिला शिक्षा अधिकारी शामिल रहेगे।
अनुभाग विकास खंड स्तर की षासकीय एवं निजी स्कूलो, आश्रम, छात्रावासो षिक्षण संस्थाओ के निरीक्षण के लिये दल मे - 
  1. अनुविभागीय दंडाधिकारी (दल प्रभारी)
  2. अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)
  3. परियोजना अधिकारी आईसीडीएस 
  4. विकास खंड शिक्षा अधिकारी
  5. विकास खंड स्त्रोत समन्वयक शामिल रहेंगे।
कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर के उपलब्ध अधिकारो का उपयोग करने के लिये दल प्रभारी अधिकृत रहेंगे।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News