जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सुनी समस्याए

आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को ऑनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया।
झाबुआ। आज 03 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। जनसुनवाई मे आज कुल 127 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को ऑनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। 
  • गोपालपुरा के पंचायत फलिये के निवासियो ने खराब हैण्डपम्प ठीक करवाने के लिये आवेदन दिया।
  • झितरा पिता कालू निवासी उकालाफलिया अलस्याखेडी तहसील पेटलावद ने विपक्षी के कब्जे से जमीन वापस दिलवाने के लिये आवेदन दिया।
  • सरपंच ग्राम पंचायत मोहकमपुरा एवं अन्य ग्रामवासियो ने पंचायत मे बस्ती विकास के लिये घाट कटिंग की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करवाने के लिये आवेदन दिया।
  • ग्राम पिपलिया ईशगढ के गुण्डिया फलिये के ग्रामीणो ने पहुंच मार्ग हेतु रास्ता दिलवाने के लिये आवेदन दिया।
  • जामसिंह पिता गुला निवासी बावडी तहसील झाबुआ ने नाकेदार द्वारा वनभूमि से हटाने की शिकायत की एवं वनभूमि पर पुनः काबिज करवाने हेतु आवेदन दिया।
  • हिमसिंह परमार निवासी खडकुई तहसील रानापुर ने शासकीय कन्या आश्रम खडकुई मे चौकीदार के रिक्त पद पर अंशकालीन मजदूरी कार्य हेतु नियुक्ति के लिये आवेदन दिया।
  • सोनू पति गिरीश गुर्जर करडावद बडी तहसील झाबुआ ने बीपीएल का राशनकार्ड बनवाने के लिये आवेदन दिया।
  • सीनू पिता अरवन निवासी ग्राम पिपलखूंटा तहसील मेघनगर ने आर्थिक सहायता स्वीकृत होने के बाद भी शैल्बी हॉस्पिटल इन्दौर के द्वारा ईलाज नही करने की षिकायत की एवं ईलाज करवाने के लिए आवेदन दिया।
  • अमरसिंग पिता सोमा निवासी बाछीखेडा पेटलावद ने इकलौती पुत्री का प्रायवेट विद्यालय मे पढाई हेतु एडमिषन करवाने हेतु आवेदन दिया।
नारेला की केंद्रा पिता वेस्ता निरमा पिता वेस्ता, आरती पिता वेस्ता को दिलाया जायेगा छात्रावास मे प्रवेश
  1. नारेला निवासी वेस्ता ने पुत्रियो की पढाई के लिये छात्रावास मे प्रवेश हेतु आवेदन दिया। वेस्ता ने जनसुनवाई मे बताया कि बच्चियो की मां उनके साथ नही रहती है। बच्चियो की पढाई अच्छे से हो पाये इसलिए बेटी केंद्रा, निरमा एवं आरती को आश्रम मे प्रवेश दिलवाने के लिये आवेदन दिया। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने डीपीसी को कस्तूरबा गांधी कन्या आश्रम मे बच्चियो का प्रवेश आज ही दिलवाने के लिये आदेशित किया।
  2. ग्राम सागिया ब्लाक रामा के ग्रामीणो ने गांव मे उचित मूल्य की दुकान खुलवाने के लिये आवेदन दिया।
  3. सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय ढोल्यावाड जोहरसिंह सेमलिया ने लंबित स्वत्वो के भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News