सुनिता सिंह चौकेन की आगवानी कर रोटरी क्लब ने किया भव्य स्वागत

सुनितासिंह चौकेन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं ध्वज लेकर एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला है। हरियाणा की रहने वाली सुश्री चौकेन को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने के साथ ही देश के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

आज सुबह करेगी मुख्य बाजारों में साईकिल से भ्रमण, हाथीपावा पहाड़ी पर किया जाएगा पौधारोपण

झाबुआ। भारत की बेटी, भारत का स्वाभिमान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का झंडा लेकर पूरे देश की यात्रा कर रहीं सुश्री सुनिता सिंह चौकेन का रविवार शाम करीब 5.30 गुजरात के दाहौद से मप्र की सीमा झाबुआ में आगमन हुआ। मप्र की सीमा में प्रवेश पर ही पिटोल में उनकी आगवानी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा अभिभाषक उमंग सक्सेना द्वारा करते हुए उनका स्वागत किया गया। पिटोल में जगह-जगह स्वागत के बाद फुलमाल तिराहे होते हुए मेघनगर नाके पर पहुंचने पर रोटरी क्लब एवं रोटरेक्ट क्लब ने मिलकर सुश्री चौकेन का पुष्पामालाओं से स्वागत किया। यहां कुछ देर रूकने के बाद सुश्री चौकेन कॉलेज मार्ग स्थित सर्किट हाऊस विश्राम के लिए रवाना हुइ्र्र।
    ज्ञातव्य है कि सुश्री सुनितासिंह चौकेन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं को ध्वज लेकर एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला है। हरियाणा की रहने वाली सुश्री चौकेन को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने के साथ ही देश के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सुश्री चौकेन प्रतिदिन 180 किमी का सफर साईकिल से तय कर रहीं है। उनका उद्देष्य भारत में बेटियों के महत्व के प्रति देशवासियों में जागृति लाना है। बेटियों के अधिकारों और उनकी षिक्षा के लिए यात्रा कर रहीं सुश्री चौकेन का रविवार को दाहौद की ओर से फुलमाल तिराहे से शहर में प्रवेष हुआ। 
मेघनगर नाके पर किया भव्य स्वागत
मेघनगर नाके पर रोटरी क्लब की ओर से वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, श्रीमती अर्चना राठौर, वरिष्ठ समातजसेवी अशोक शर्मा, सुनील संघवी, मनोज पाठक, अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांशु त्रिवेदी, अन्य पदाधिकारियों में अर्पित संघवी, कार्तिक नीमा, यशिल शाह, रोटरेक्ट क्लब से उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, सचिव राकेश पोतदार, भारत स्काउट गाईड से प्रदीप पंड्या, बृजकिषोर सिकरवार आदि द्वारा स्वागत किया गया। यहां सुश्री चौकेन द्वारा कुछ देर ठहरने एवं स्वल्पाहार ग्रहण करने के बाद यहां से सर्किट हाऊस के लिए रवाना हुई। रात्रि विश्राम यहीं किया जाएगा। 
आज निकलेगी शहर भ्रमण पर
 सोमवार को सुबह करीब 8 बजे स्थानीय विजय स्तंभ तिराहे से वे झाबुआ भ्रमण के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का झंडा लेकर साईकिल से निकलेगी। उनके साथ रोटरी, रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारी-सदस्य भी वाहन से साथ चलेंगे। यहां से जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड स्थित फव्वारा चौक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक पहुंचने पर यहां सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। यहां शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आगे राजवाड़ा चौक, हुड़ा क्षेत्र होते हुए हाथीपावा पहाड़ी पहुंचने पर यहां कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पौधारोपण किया जाएगा। इस बीच जगह-जगह मार्गों में उनका कहीं पुष्पवर्षा कर तो कहीं पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत होगा। इसके पश्चात् सुश्री चौकने अपने अगले गंतव्य स्थल की ओर यहां से रवाना होगी। 

भारत की बेटी सुश्री सुनितासिंह चौकेन की आगवानी कर रोटरी क्लब ने किया भव्य स्वागत, सुबह करेगी मुख्य बाजारों में साईकिल से भ्रमण



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News