भाजपा महिला मोर्चा की अनूठी स्पर्धा : कौन बनेगा मिस सोशल मीडिया, शामिल होंगी छात्राएं

जिले में प्रथम विजेता को मोबाइल, संभाग में प्रथम को टैबलेट व प्रदेश में प्रथम विजेता को लैपटॉप मिलेगा।

विजेताओं को  जीतने पर मिलेगा लेपटॉप,मोबाइल व टेबलैट 

झाबुआ। भाजपा महिला मोर्चा ने वनांचल क्षेत्र में बालिकाओं को सोशल मीडिया में जागरूक करने के प्रति अनूठी पहल की है। जिसमें 16 सितंबर से कौन बनेगा मिस सोशल मीडिया स्पर्धा झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले झाबुआ के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर 18 से 25 वर्ष छात्राओं व युवतियों को इसमें शामिल किया जाएगा। इन्हें सोशल मीडिया पर जो भी सह सहभागी बेहतर प्रस्तुतिकरण देगा उन्हें जिला, संभाग व प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

’परीक्षा में प्रतिभागियों को यह करना होगा’
जो भी मिस सोशल बनना चाहती है इसके लिए जरूरी रहेगा का प्रतिभागी के मोबाइल पर नमो व शिवराज एप डाउनलोड किया गया हो। जिले में प्रथम विजेता को मोबाइल, संभाग में प्रथम को टैबलेट व प्रदेश में प्रथम विजेता को लैपटॉप मिलेगा। भाजपा महिला मोर्चा के जिलाअध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मिस सोशल मीडिया कांटेक्ट जिला प्रभारी भाजपा नेत्री कुंता सोनी झाबुआ ,ज्योति जोशी राणापुर , अर्चना शर्मा मेघनगर एवं शालिनी यादव पेटलावद, थांदला से सुनीता पवार को परीक्षा प्रभारी बनाया गया है। इस हेतु शनिवार को मेघनगर कन्या शाला, थांदला कॉलेज ,थांदला के अणु पब्लिक स्कूल,स्कुल में भी बालिकाओं से मिस सोशल कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए विशेष चर्चा की गई एवं पूरे मध्यप्रदेश सहित झाबुआ जिले में 16 सितंबर को ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाना फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 सितम्बर रहेगी।

भाजपा महिला मोर्चा की अनूठीस्पर्धा : कौन बनेगा मिस सोशल मीडिया-miss-social-media-contest-jhabua


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News