सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा नृत्य, गायन एवं वादन प्रतियोगिता संपन्न

आज बुधवार को रात्री 8 बजे से सत्यधाम गुरूद्वारा थांदला की भजन मंडली द्वारा भजन संध्या की शानदार प्रस्तुति सत्यनारायण मंदिर में दी जावेगी ।

नृत्य गायन एवं वादन में खुशी विश्वकर्मा, मुस्कान चौहान, डाली सोलंकी एवं धैर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया

झाबुआ । सार्वजनिक गणेश मंडल राजवाडा चौक द्वारा सोमवार रात्रि में रात्री 9 बजे से  नगर के प्रतिभाशाली बच्चो  के लिये नृत्य, गायन एवं वादन की प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक धर्मेन्द्र मालवीय एवं शेलेन्द्र राठौर के नेतृत्व में किया गया । राजवाडा चौक पर बडी संख्या में श्रोताओं एवं दर्शकों की भीड ने बच्चों के इस कार्यक्रम का करीब 2 घंटे से अधिक समय तक आनंद लिया तथा तालिया बजा कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । मंच पर नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा चढ बढ कर अपनी प्रस्तुतिया दी गई । नृत्य विधा में जूनियर वर्ग में खुशी विष्वकर्मा ने प्रथम, गुजिता मालवीय ने द्वितीय एवं माही एवं गुलिका कानूनगो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  वही सिनीयर वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान चौहान को एवं द्वितीय स्थाना शिवानी गोस्वामी ने प्राप्त किया । वही वादन प्रतियोगिता में  गिटार बजा कर डाली सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।   
     दूसरे स्थान पर की-पेड बजा कर तनिश्क भूरिया ने दूसरा  एवं विवके बारिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । गायन प्रस्तुति में धैर्य आचार्य अव्वल रहे । निर्णायक के रूप  में शैलेन्द्रसिंह राठौर, रविराजसिंह राठौर एवं वर्षा शुक्ला ने प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा का मूल्यांकन कर उन्हे पुरस्कार हेतु स्थान दिया । कार्यक्रम का संचालन  धर्मेन्द्र मालवीय द्वारा किया गया । विजता बच्चों को सार्वजनिक गणेश मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री, मनीष व्यास ने पुरस्कृत किया । महा सचिव नानालाल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को रात्री 8 बजे से सत्यधाम गुरूद्वारा थांदला की भजन मंडली द्वारा भजन संध्या की शानदार प्रस्तुति सत्यनारायण मंदिर में दी जावेगी । सभी नगरवासियों को कार्यक्रम मे सहभागी होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News