संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग में झाबुआ को दो मेडल

जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में दिया जाता रहा है .
झाबुआ।  म.प्र. वेट लिफ्टिंग  एसोसिएशन के मार्गदर्शन में इंदौर डीवीजन की वेटलिफि्ंटग प्रतियोगिता श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) पर आयोजित की गई ।  राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में झाबुआ जिले के वेट लिफ्टिंग के खिलाडीयो ने विभिन्न भारवर्गो में हिस्सा लिया, जिसमें उमेश मैडा को गोल्ड व गुलाबसिंग को ब्रॉंज मैडल प्राप्त हुआ एवं शंकर वुसनिया, रामेश्वर कटारा (खवासा) ने शानदार प्रर्दशन करते हुये नवंबर 2018 में होने वाले राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग के लिये सफलता प्राप्त की  । 
        राष्ट्रीय खिलाडी वाजपेयी ने बताया कि जिले में वेट लिफ्टिंग को बढावा देने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है, जिसमें जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान दिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप वेट लिफ्टिंग के प्रति युवाओं में रूचि बढ रही है एवं झाबुआ से अधिक से अधिक खिलाडी तैयार हो रहे है, जो कि जिले एवं संभाग स्तर पर झाबुआ का नाम रोशन कर रहे है । प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को जय बजरंग व्यायाम शाला के प्रेमसिंग उस्ताद ,उमंग सक्सेना, नारायणसिंहजी ठाकुर,  ललीतजी शर्मा,  प्रकाश चौहान , सुभाषजी कर्णावत ,नरेष डोषी, राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीप रूनवाल, मनीष व्यास, दिनेश सक्सेना, किशोर खलीफा, वीरसिंह भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, महेशजी राठौर, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई ।  
      जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजीव शुक्ला एवं राजेश बारिया द्वारा दी गई ।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News