श्री सत्यसाई सप्ताह के चौथे दिन भगवान के दिव्य वचनों को अंगीकार करने का संकल्प लिया
प्रतिदिन हो रहे है नाम संकीर्तन- 23 को मनायेगें जन्मोत्सव
झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा 17 नवम्बर से 23 नवम्बर तक श्री सत्यसाइ्र सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन सायंकाल सिद्धेश्वर कालोनी मे श्रीमती ज्योति सोनी के निवास पर सर्वधर्म नाम संकीर्तन एवं प्रवचन आयोजित हो रहे है । सोमवार को चौथे दिन समिति द्वारा महिला दिवस के अवसर पर हल्दी कंकू एवं नाम संकीर्तन तथा प्रवचन आयोजित किये गये ।

श्रीमती चौहान ने कहा कि बाबा का जीवन ही सन्देश है और हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर नवधाभक्ति के महामंत्र को साकार करना चाहिये । अंत मे महिलाओं द्वारा आरती की गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया । आगामी 23 नवम्बर को श्री सत्यसाइ्र बाबा का 93 वा जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया जावेगा तथा समिति द्वारा गरीबों के लिये नारायण सेवा का आयोजन भी सप्ताह मे किया जावेगा ।
आपकी राय