मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन राजनीतिक दलो एवं मीडिया प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया गया

डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 फरवरी 2019 तक किया जाएगा।

25 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी

        झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज 26 दिसम्बर 2018 को फोटो मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो व मीडिया प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया गया।   
         प्रारूप का प्रकाशन की जानकारी देते हुए प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक मतदता सूची के संबंध मे दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी तक किया जाएगा। डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को होगा। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को मतदाता सूची की सीडी भी प्रदाय की गई।
      जानकारी देते हुए प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि जिले मे मतदाताओ की संख्या मे बढोतरी के अनुसार 8 नये मतदान केन्द्र भी बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे नया मतदान केन्द्र क्रमांक 15 नवापाडा नवीन, 301 वागलावाट मोहनिया बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे नया मतदान केन्द्र क्रमांक 93 टिमरूपाडा, 303 मोखडा बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे नया मतदान केन्द्र क्रमांक 70 चवरिया, 187 बोरघाटा, 257 खरडूबडी, 292 रेहन्दा बनाया गया है। इस प्रकार जिले मे मतदान केन्द्रो की संख्या बढकर 981 हो गई है।

format-of-the-voter-list-was-published-in-the-presence-of-political-parties-and-media-representatives.-मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन राजनीतिक दलो एवं मीडिया प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया गया

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News