ब्रेकिंग न्यूज़
झाबुआ पुलिस की कार्रवाई: स्कोडा कार में छिपाकर लाई जा रही थी बीयर और व्हिस्की की खेप, यूपी का तस्कर गिरफ्तार | मोदी सरकार ने झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना को दिया प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान, 'हर घर जल' और 'मोटी आई अभियान' से बदली आदिवासी अंचल की तस्वीर | झाबुआ पंचायत घोटाला: ऑडिट रिपोर्ट ने खोली पोल, पंचायत कर्मचारियों ने करोड़ों का किया घोटाला, तीन कर्मचारी निलंबित, FIR दर्ज | शराबबंदी से लेकर जमीन के अधिकार तक: झाबुआ के आदिवासियों ने उठाई मुखर आवाज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | झाबुआ के साहित्यिक दिग्गज यशवंत भंडारी को 'विद्या वाचस्पति' की मानद उपाधि, काशी हिंदी विद्यापीठ ने किया सम्मानित | एबीवीपी ने पीजी कॉलेज में अराजकता का आरोप लगाया, आंदोलन की दी चेतावनी | झाबुआ: हाथीपावा पहाडी तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू | झाबुआ में ASR म्यूजिक का आगाज, भीली बोली में पहला गीत 'रेलगाड़ी' हुआ रिलीज | अर्जुन डामोर एक्सीडेंट केस: सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी, वाहन भी जब्त | डीजे विवाद पर पुलिस का एक्शन, 32 पर नामजद 150 अन्य पर एफआईआर और 6 पर जिला बदर की कार्यवाही | झाबुआ सैनिक भर्ती : युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर एसबीआई ,आईडीबीआई बैंक में मिलेगी नियुक्ति | श्रृंगेश्वर धाम बनेगा भव्य धार्मिक पर्यटन केंद्र , 6.3 करोड़ की योजना से विशाल घाट और प्राचीन मंदिर तक होगी आसान पहुंच | दो दिवसीय युवा शिविर आयोजित, जनजातीय युवा संस्कृति, समाज सुधार पहलुओं पर प्रशिक्षित | झाबुआ की जयतिका परमार का ऑस्ट्रेलिया में कला प्रदर्शन के लिए चयन | संत श्री खूम सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाज सेवा का संकल्प | झाबुआ में दो दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन | झाबुआ में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त | श्री तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन | जिला स्तरीय भव्य रोजगार मेला 5 और 6 फरवरी को : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर | बिरसा मुंडा क्रिकेट कप 2025: झाबुआ में क्रिकेट का ग्रैंड इवेंट | गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया | कलेक्टर नेहा मीना राष्ट्रपति द्वारा "बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2024-25" से सम्मानित | सजेलिया में हुई निर्मम हत्या का खुलासा | एमपीपीएससी 2022: अंगलियापाड़ा के विकास गरवाल ने पहले प्रयास में हासिल की बड़ी कामयाबी | ड्रोन से होगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सुरक्षा, आधुनिक तकनीक से लैस निगरानी शुरू | इंदौर पब्लिक स्कूल- झाबुआ कैंपस में शिक्षण और अन्य पदों के लिए भर्ती | स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन | श्रीरामशरणम् झाबुआ में राम नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन, 9832 लोगों ने ली दीक्षा | भुवनेश्वर में आयोजित ट्राइबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट में गीता भूरिया ने झाबुआ की आदिवासी कला और संस्कृति का सम्मान बढ़ाया, बनी "बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राइब कल्चर" विजेता | झाबुआ पुलिस ने खोए हुए 230 मोबाइल बरामद कर लौटाए, अब तक 55 लाख रुपये के 400 मोबाइल हुए है बरामद | झाबुआ में 10 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट मीडिया ट्रॉफी का आयोजन, आठ टीमें लेंगी भाग | जैविक खेती के सामाजिक-उद्यमी उपक्रम झाबुआ नेचुरल्स की शुरुआत: किसानों ने खोला स्वयं का उपक्रम | आजाद युवा मित्र मंडल द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पंद्रहवां खेल महोत्सव आयोजित | झाबुआ पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया | झाबुआ में 'खुमसिंह महाराज नो मेला' और शौर्य यात्रा, धर्मांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने का आह्वान | झाबुआ जिले में ऐतिहासिक वीर सावरकर फुटबॉल ट्रॉफी और भगवा चौक स्पोर्ट्स लीग का आयोजन | ब्रेकिंग न्यूज़: राष्ट्रीय शोक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, झाबुआ की प्राचार्य विवादों में

गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया .
झाबुआ। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय प्रांगण झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने नृत्य, देश भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देश भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पष्चात मुख्य मंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्ष फायर एवं जय घोष किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गये। 
     पुलिस बेन्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्षन किया गया। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पी टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों विधार्थियो, समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र चौहान, हरिश कुण्डल एवं डॉ. गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में, विधायक झाबुआ  जी.एस.डामोर, विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर प्रबल सिपाहा, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति राजेश डामोर, झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, सभी विभागों के शासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार एस.ए.एफ प्लाटून, एवं होमगार्ड दल झाबुआ को, द्वितीय पुस्कार वन रक्षक दल झाबुआ एवं तृतीय एनसीसी सीनियर दल एवं पेरामिलीट्री दल झाबुआ को प्रदान किया गया एवं सभी परेड दलों को सहभागिता पुरस्कार दिया गया। 
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार जन जातीय छात्रावास झाबुआ को, द्वितीय पुरस्कार कन्या अवासीय शिक्षा परिसर एवं तृतीय पुरस्कार शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ को प्रदान किया गया। 
झांकी प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ को, द्वितीय पुरस्कार कृषि विभाग झाबुआ एवं तृतीय पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ को प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए शासकीय अधिकारी/कर्मचारी अमित डावर सहायक ग्रेड-3, सवेसिग गामड कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सुनील सक्सेना निज सहायक,सीईओ जिला पंचायत, गंगा महिला बचत समूह ग्राम सुतरेटी, लक्ष्मी महिला बचत समूह ग्राम उन्नई पेटलावद, अनिल निनामा सरपंच रामपुरिया, श्रीमती संगीता डामोर सरपंच छोटी धामनी, श्रीमती ज्योति भाबोर खण्ड समन्वयक जनपद पंचायत थांदला, रतना झणिया संचिव छोटी धामनी, खेमचन्द बाबु थांदला, सुशीला खोखर थांदला, जे.एस परमार लेखापाल, अरूण टेलर प्राचार्य, आर पी बोहरे प्राचार्य, श्रीमती शीला सिसौदिया वरिष्ठ अध्यापक, श्रीमती सुनिता बारिया अधीक्षक, प्रमोद पाण्डे क्षेत्रीय प्रबधक, श्रीमती ममता आंगनवाडी कार्यकर्त्ता,  राजेश नागर आसरा परमार्थीक ट्रस्ट, श्री जुवानसिंह सेमलिया वन रक्षक, श्री हेमेन्द्र डिण्डोर वन रक्षक, श्री ऐ.के.मण्डलाई उपयंत्री, श्री भरतसिंह व्ही.पी.सी, श्री षान्तीलाल नायक, श्री गटटेसिंह सैनिक, कु. नेहा भटेवरा, श्री निलेष राठौर, डी एन के पठान जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती चंचल भूरिया स्टॉफ नर्स, कु. सुनिता तोमर स्टाफॅ नर्स, श्री अजय रामावत प्रभारी लेखापाल, श्री अवलोक शर्मा खेल प्रशिक्षक, श्री जेवेन्द्र बोराडे तीरंदाजी प्रशिक्षक, श्री तेजस गुप्ता, कु.सिया सिसौदिया, कु. ललीता डोडीयार, श्री राहुल बारिया, श्री अर्थव बारिया, श्री कैलाश मेडा, श्री विभोर व्यास, श्री हिन्दुल मेडा, कु. रीना डामोर, श्री समर्थ सिकरवार, श्री चित्रांषी बैरागी, श्री सिकन्दर चौहान, श्री जवानसिंह भूरिया, एवं श्री नानुराम सोलंकी नेशनल खिलाडी, श्री जी एस त्रिवेदी उप संचालक कृषि झाबुआ, श्री एनएस नर्गेष परियोजना संचालक, श्री एस एस मौर्य सहायक संचालक कृषि, श्री राजेन्द्र सिंह मंडलोई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री गोरव मेहरा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री ब्रजेष कुमार गोठवाल कम्प्यूटर प्रोग्रामर, श्री जयसिह भूरिया भृत्य, श्री एन एस मण्डलोई संभागीय कार्यपालन यंत्री, श्री कौशल्या चौहान निरीक्षक, श्री भीमसिह सिसौदिया उप निरीक्षक, श्री विजय वास्कले उप निरीक्षक, श्री राजेन्द्र शर्मा सब उप निरीक्षक, श्री प्रकाश चौहान सब उप निरीक्षक, श्री शेख आदिल प्रधान आरक्षक 155, श्री कमलेश बामनिया प्रधान अरक्षक, श्रीमती मंजु चौहान, श्री सवेसिंह बामनिया आरक्षक, श्री मोतीलाल आरक्षक, कु सुन्दरी बघेल प्रहरी, नई मुददीन शेख पटवारी, रामसिंह डामोर,शाखा प्रबंधक श्री अजीतसिंह शाखा प्रबंधक श्री भीमसिंग डूडवे सहायक आपूर्ति अधिकारी, श्री लक्ष्मण दिपाजी ग्राम मियाटी विकासखण्ड थांदला, श्री मोहनलाल समाजी ग्राम रूपगढ विकासखण्ड पेटलावद, श्रीमती ईसु धनसिंह ग्राम बरोड विकासखण्ड झाबुआ, श्रीमती शांति खुशहाल सिंह ग्राम नौगांवा विकासखण्ड मेंघनगर, श्री चेनिया नरसिंह ग्राम पाटडी विकासखण्ड थांदला, सांई महिला बचत समूह ग्राम बिसोली विकासखण्ड झाबुआ को, उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया गया। 
       प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बद्येल के कर कमलों से कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी का वितरण भी आज से प्रतीकात्मक रूप से किया गया। एल.एल.आई वितरण में हितग्राही श्री बाबु केवला, श्री कुका सकरा, श्री रामसिंह छगन एवं श्री ललीत नेवला ग्राम रानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणापुर को पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार शेक्षणिक संस्थाओं को उत्कृष्टता पुरस्कार योजना में कु. अंजलि तेरसिंह मचार शा.कन्या उ.मा.वि. मेघनगर एवं कु. नेहा पिता महेश भटेवरा शा.कन्या उ.मा.वि. थांदला को 5-5 हजार, शाखा प्रबंधक समिति कन्या प्रा.वि. ढेकलबडी 10 हजार, शाखा प्रबंधक नवीन मा. वि. डुॅगराधन्ना को 15 हजार का पुरस्कार योजना वर्ष 2018-19 में जिला स्तर पर चयनित होने पर पुरस्कृत किया गया।












रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें