सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण तत्काल करे- कलेक्टर

सीएमओ नगरीय निकाय को शहरी क्षेत्र की स्वच्छता पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। जिले मे जल संरक्षण के लिये छोटी-छोटी जल संरचनाओे स्टापडेम बनाने के निर्देश दिये।

अपात्र व्यक्ति को कर्जमाफी योजना का लाभ मिला तो संबंधित बैंकर्स पर होगी कार्यवाही

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

       झाबुआ। आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री एम एल मालवीय, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, समयावधि पत्रो, किसान ऋण माफी योजना, स्वरोजगार योजना मे ऋण स्वीकृति, ग्रीष्म काल मे पेयजल योजना, बजट का शत प्रतिशत उपयोग इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। 
        बैठक मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देश दिये कि अधिकारी जब ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रमण पर जाये, तो 26 जनवरी को हुई ग्राम सभाओ का पालन प्रतिवेदन देखे। ठहराव प्रस्ताव मे क्या काम लिये गये। प्रमुख सचिव द्वारा आगामी 31 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस ली जायेगी अतः सभी संबंधित अधिकारी प्रमुख सचिव द्वारा ली गई पिछली मीटिंग का पालन प्रतिवेदन साथ मे रखे। सीएम हेल्पलाईन की एल-4 स्तर लंबित शिकायते एल-1 स्तर फारवर्ड की गई है। संबंधित अधिकारी शिकायत का निराकरण पोर्टल पर फीड करवाये। शिकायत कर्ता की मांग क्या है स्पष्ट समझ ले, उसके बाद यदि आप उसे लाभांवित कर सकते है, तो लाभ दिलवाये, यदि योजना मे प्रावधान नही है, तो स्पष्ट कारण सहित लिखे एवं शिकायत कर्ता को भी बताये। 
          जिले मे होने वाले मेले, उत्सव एवं धार्मिक आयोजनो पर भी नजर रखे। रेलवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य पर विशेष फोकस करके कार्य समयावधि मे पूर्ण करवाये। जिले मे राष्ट्रीय राजमार्ग, गेल गैस पाईप लाईन की सुरक्षा व्यवस्था भी फोकस रखे, यदि कोई लापरवाही नजर आये, तो बताये, ताकि जिले मे होने वाली दुघर्टनाओ को रोका जा सके। पेयजल व्यवस्था सुचारू रहे। इसके लिये ईईपीएचई एवं ग्रामीण विकास विभाग व्यवस्थाएं कर ले। ग्रामीण क्षेत्रो मे पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करे। 
         एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी जिले मे अनावश्यक हो रहे पब्लिक मूवमेंट पर नजर रखे। सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरो एवं अफवाहो पर भी ध्यान रखे। निर्वाचन के संबंध मे रूल ऑफ लॉ की कार्यवाही प्रतिदिन आबकारी अधिकारी प्रातः 8 बजे तक उपलब्ध करवाये। सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि पिछली विधानसभा के जिन प्रश्नो के उत्तर नही भेजे गये है, वे भेज दे। पौधारोपण के लिये गड्डे अभी से खोद ले, पौधा कम से कम 5-6 फीट का होना चाहिये। गणमान्य नागरिको से पौधारोपण करवाते है, तो नाम पट्टिका भी लगवाये। फलदार पौधो मे कटहल, आवला, अमरूद इत्यादि प्राथमिकता से लगवाये। 
       साइकिल वितरण मे विलंब करने वाले ठेकेदार से कार्य जल्द से जल्द करवाने के लिये डीपीसी एवं डीईओ को सख्त हिदायत दी एवं ठेकेदार को समक्ष मे तलब करने हेतु निर्देशित किया। शिक्षा विभाग के बंद पडे निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये। सीएमओ नगरीय निकाय को शहरी क्षेत्र की स्वच्छता पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। जिले मे जल संरक्षण के लिये छोटी-छोटी जल संरचनाओे स्टापडेम बनाने के निर्देश दिये। झाबुआ शहर मे बह रहे नाले पर छोटे-छोटे स्टापेज बनाने के निर्देश सीएमओ झाबुआ को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने दिये। 
       जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देश दिये कि बैंकर्स यह सुनिश्चित करे कि फसल ऋण माफी योजना मे किसानो का फसल के लिये लिया गया ऋण ही माफ हो। अन्य कोई ऋण माफ किया जाता है, तो संबंधित बैंकर्स के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जायेंगे। ऋण माफी योजना मे अन्य जिले के व्यक्ति हमारे जिले मे सूची मे प्रदर्शित हो रहे है तो उनकी सूचना भी संबंधित जिले को दे। आधार सीडिंग की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन ई गवर्नेंस मेनेजर एवं एलडीएम कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News