मतदान के पूर्व पुलिस बल ने निकाला फलेग मार्च

थाना प्रभारी झाबुआ नरेन्द्रसिंह रघुवंशी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी अपने-अपने वाहनो के साथ काफिले में शामिल रहे।
 झाबुआ। संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान आगामी 19 मई को होगा, जिससे पूर्व जिला मुख्यालय झाबुआ पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के उद्देय जिला पुलिस बल ने शहर में फलेग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन निर्भीक, निर्भय होकर अपना मतदान कर सकें।
     फलेग मार्ग की शुरूआत शहर के डीआरपी लाईन स्थित पुलिस मैदान शाम करीब 6:00 बजे से हुई। जिसमें आगे चार पहिया वाहनों पर सायरन बजाते हुए पुलिस के चार पहिया वाहन निकले। फलेग मार्ग में विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल, एसडीओपी झाबुआ इडला मोर्य, थाना प्रभारी झाबुआ नरेन्द्रसिंह रघुवंशी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी अपने-अपने वाहनो के साथ काफिले में शामिल रहे। इसके पीछे फलेग मार्च करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, एसएसबी कमांडेट चले।
यह रहा फलेग मार्च का मार्ग
फलेग मार्च का रूट डीआरपी लाईन से राजगढ़ नाका, रातीतलाई क्षेत्र, कुरैी कंपाउंड, बाबेल कंपाउंड, मालीसेरी, भोज मार्ग, कॉलेज मार्ग, राजवाड़ा, मोलाना आजाद मार्ग, हुसैनी चौक से पुनः राजवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग, सरदारभगतसिंह मार्ग, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, फव्वारा चौक होते हुए बस स्टेंड पर समापन हुआ।

मतदान के पूर्व पुलिस बल ने निकाला फलेग मार्च

मतदान के पूर्व पुलिस बल ने निकाला फलेग मार्च

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

🚀 सस्ते में पावरफुल वेब होस्टिंग

Hostinger पर पाएँ तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद Hosting

अभी खरीदें →
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें