कलेक्टर एवं एसपी ने रात्रि मे कोयदारा बार्डर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान उनके साथ निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे।
झाबुआ। लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रिटर्निंग अधिकारी प्रबल सिपाहा रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने विगत 17 मई को रात्रि के समय बार्डर चैकपोस्ट कोयदारा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कलेक्टर सिपाहा एवं एसपी जैन ने चैकपोस्ट का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा चैकपोस्ट की दो दिन ज्यादा सतर्कता से निगरानी करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे।  

कलेक्टर एवं एसपी ने रात्रि मे कोयदारा बार्डर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने तांदलादरा, ग्वाली एवं सातसेरा बार्डर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया

       झाबुआ। लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक लाडूकिष्वर पात्रो ने विगत 17 मई को तांदलादरा, ग्वाली एवं सातसेरा बार्डर चैकपोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। व्यय प्रेक्षक पात्रो ने चैकपोस्ट का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News