बस और बाइक की ज़ोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत

बाइक सवार सीधे बस में जा घुसे.
मुकेश परमार, राणापुर। राणापुर-पारा मार्ग चर्च के समीप एक बस और बाइक चालक की ज़ोरदार टक्कर से बाइक सवार सीधे बस में जा घुसे जिससे बाइक सवार चालक मिथुन पिता बढ़िया निवासी भूरिमाटि घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय पहुचाया हैं युवक सेतना को सिर में गंभीर चोटें उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं ।



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें