भीषण गर्मी के चलते 24 जून से खुलेंगे सरकारी और निजी स्कूल

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि नहीं बढ़ाई गई है.
झाबुआ।  प्रदेश में चल रही लू के हालात को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। अब प्रदेशभर के सरकारी और निजी स्कूल 24 जून से खुलेंगे। भीषण गर्मी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। अब सरकारी और निजी स्कूल 17 जून के बजाय 24 जून को खुलेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में फैसला लिया गया है कि अब निजी और सरकारी स्कूल 24 जून से खुलेंगे।   
      हालांकि निजी स्कूल प्रबंधनों ने पहले ही छुटि्टयां आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया था। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि गर्मी के प्रकोप और बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश का एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया गया है। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि नहीं बढ़ाई गई है, वे 10 जून से स्कूल जाएंगे।

Jhabua News- भीषण गर्मी के कारण 24 जून से खुलेंगे स्‍कूल
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now