हाथीपावा पर 1200 पौधों का एक साथ रोपण कर तीसरी वार्षिकी को बनाया गया ऐतिहासिक

सभी द्वारा मिलकर एक साथ हाथीपावा पर 1200 पौधो को रोपण कर इस दिन को काफी यादगार एवं ऐतिहासिक बनाया गया।

शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक-सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी और पर्यावरण प्रेमियों ने की सहभागिता 

झाबुआ। शहर से सटे हाथीपावा, की सुरम्य पहाड़ियों पर वह अवसर था, जब यहां पौधारोपण एवं श्रमदान कार्य की शुरूआत हुई थी, जिसके बाद निरंतर हाथापावा का कायाकल्प होता गया और आज हाथीपावा जिले के पर्यटन स्थल के रूप में पहचाना जाने लगा है। हाथीपावा की तीसरी वार्षिकी को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सुबह 7 बजे से यहां मार्निंग क्लब हाथीपावा, सकल व्यापारी संघ एवं जिला प्रशासन ने मिलकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों लोगों द्वारा सहभागिता कर एक साथ 1200 पौधों का रोपण कर पर्यापरण के प्रति जागरूकता और प्रेमभाव को प्रकट किया गया। 
        सुबह 7 बजे से हाथीपावा पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवगंगा प्रमुख पद्मश्री से सम्मानित महेश शर्मा, जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर प्रबल सिपाहा, जिला वन मंडलाधिकारी एमएल हेरिस, एसडीओ संतोष रणछोड़े, एसडीएम केसी परते, जिला खनिज अधिकारी देविका परमार, पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री भिड़े, जनपद पंचायत झाबुआ सीईओ पीसी वर्मा, नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधियों में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा एवं नगर मंडल के अन्य पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस से युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया, आषीष भूरिया, गौरव सक्सेना, सामाजिक संस्थाओं में हाथीपावा मार्निंग क्लब एवं सकल व्यापारी संघ से नीरजसिंह राठौर, कमलेष पटेल, पंकज जैन मोगरा, हरिष शाह लालाभाई, राजेश शाह, अजय रामावत, अशोक शर्मा, सुधीरसिंह कुशवाह अमित जैन, विपुल पंचाल, हार्दिक अरोरा, राजेश नागर, रविवराजसिंह राठौर, उमंग सक्सेना, हिमांशु त्रिवेदी, राजेश मेहता आदि अन्य सदस्यगण उपसिथत थे। 
इन संस्थाओकी रहीं सहभागिता
इसके अतिरिक्त शहर की सामाजिक संस्थाओं में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, रोटरी क्लब ‘मेन’, रोटरी क्लब ‘आजाद’, रोटेरेक्ट क्लब, इन्हरव्हील क्लब ऑफ शक्ति झाबुआ, जिला पतंजलि योग समिति, शिवगंगा, संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ, संकल्प ग्रुप, श्री राम सेवा समिति, गायत्री परिवार, राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ, त्रिवेणी, जिला टेंट एवं लाईट एसोसिएशन, मप्र उपभोक्ता हितैषी मंच, साज रंग के साथ समाजजनों में राजपूत समाज, ब्राम्हण समाज, सोनी समाज, नीमा समाज, माहेष्वरी समाज, सींधी समाज, अरोरा समाज आदि सहित अनेक सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं और समाज के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी-सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में सहभागिता की।
एक साथ रोपे गए 1200 पौधे
सभी द्वारा मिलकर एक साथ हाथीपावा पर 1200 पौधो को रोपण कर इस दिन को काफी यादगार एवं ऐतिहासिक बनाया गया। सभी पौधे पूर्ववत खोदे गए गड्ढ़ों में ही रोपे गए। 700 पौधे वन विभाग की ओर से एवं 500 पौधे राजवाड़ा मित्र मंडल के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी बृजेन्द्र चून्नू शर्मा की ओर से प्रदान किए गए थे। इस अवसर पर विशेष तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी बृजेन्द्र चून्नू शर्मा ने भी मौजूद रहकर पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किया। साथ ही सभी ने इस दौरान सामूहिक संकल्प भी लिया कि हाथीपावा पर रोपे गए सभी पौधों को उनके द्वारा नियमित देखरेख एवं रखरखाव कार्य भी किया जाएगा। बाद सभी ने अपने-अपने रौपे गए पौधों के साथ ग्रुप में सेल्फी भी ली। जयेन्द्र बैराग्री द्वारा हरियाली के वस्त्र पहनकर अलग अंदाज में प्रस्तुत दी गई।
चाय-पोहे की व्यवस्था की गई
कार्यक्रम में पौधारोपण के लिए आने वाले सभी पर्यावरण प्रेमियों के लिए मार्निंग क्लब हाथीपावा एवं सकल व्यापारी संघ की ओर से स्टॉल लगाकर चाय-पोहे का वितरण किया गया। जिसका सभी ने बडे चांव से आनंद लिया। इस दौरान मार्निंग क्लब हाथीपावा की ओर नीरजसिंह राठौर, कमलेष पटेल, हरिषलाला भाई, राजेष शाह आदि ने कलेक्टर श्री सिपाहा को नए रोपे गए पौधों को नियमित पानी देने हेतु अतिरिक्त दो टंकियां बनाने के साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु तार फ्रेसिंग एवं ट्री गार्ड लगवाएं जाने, हाथीपावा पर चारो ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण, हाथीपावा पर आने-जाने वाले शेष कच्चे मार्ग पर सीसी रोड़ का निर्माण किए जाने एवं रात्रि में सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत पोल लगाकर रोशनी की व्यवस्था करने आदि की मांग रखी गई, जिस पर कार्रवाई का उचित आष्वासन कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा दिया गया। साथ ही इस दौरान तय किया गया कि हाथीपावा का गेट प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे के साथ शाम 4 से 7 बजे तक खुला रहेगा तथा यहां असामजिक तत्व प्रवेश नहीं करे, इस हेतु सुरक्षा गार्ड द्वारा गेट पर चेकींग भी की जाएगी एवं नियमित पूरे हाथीपावा का भ्रमण किया जाएगा।

Jhabua News- हाथीपावा पर 1200 पौधों का एक साथ रोपण कर तीसरी वार्षिकी को बनाया गया ऐतिहासिकJhabua News- हाथीपावा पर 1200 पौधों का एक साथ रोपण कर तीसरी वार्षिकी को बनाया गया ऐतिहासिक

Jhabua News- हाथीपावा पर 1200 पौधों का एक साथ रोपण कर तीसरी वार्षिकी को बनाया गया ऐतिहासिक


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News