अरोडा खत्री समाज ने भगवान वरूणदेव की प्रतिमा स्थापना का तृतीय समारोह आयोजित किया

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पैलेस गार्डन में रखा गया जिसमें समाज की युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर तालिया बटोरी ।

भूखे को भोजन,प्यासे को पानी, घर घर कर कल्याण- के गगन भेदी नारे के साथ निकली भगवान वरूणदेव की शोभायात्रा

समाज की महासभा की बैठक में विशद चर्चा कर लिये गये निर्णय

झाबुआ। अरोडा खत्री सामज के आराध्य देव श्री वरूण भगवान की प्रतिमा की स्थापना के तृतीय वर्ष पर  अरोडा खत्री समाज द्वारा तुलसी गली स्थित  खेडापति हनुमान मंदिर स्थित भगवान वरूण देव का तृतीय स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया । इस समारोह में नगर सहित खाचरौद, आलोट,रतलाम, नागदा, जावरा, भाबरा, रानापुर, जोबट, थांदला, उदयपुर, जोधपुर आदि स्थानों से परिवार सहित समाजजनों ने इस आयोजन में सहभागिता की । प्रातः 7-30 बजे  मंदिर में बिराजित भगवान वरूण देव का शास्त्रोक्त विधि से मंत्रोच्चार के साथ महा अभिषेक किया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में समाज के पुरूष एवं महिलाओं ने भाग लिया । आरती के पश्चात नगर में भगवान वरूणदेव की रथ मे बिराजित करके भव्य शोभायात्रा निकाली गई । बेंड बाजो एवं पुष्पवर्षा के साथ पैलेस गार्डन से प्रारंभ हुई शोभायात्रा राजवाडा चौक ,राधाकृष्ण मार्ग, थांदला गेट, बाबेल चौराहा होते हुए तुलसी गली स्थित खेडापति हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई । पूरी शोभायात्रा में भगवान वरूणदेव के जय जय कारो के साथ ही ’’ सूर सुरतान ने दरियावान, मुश्किल कर आसान, भूखे को भोजन,प्यासे को पानी, घर घर कर कल्याण, घर घर कर कल्याण, राजा राज करो, प्रजा चेन करों, प्राणीमात्र का कल्याण करो, जय दरियाव जय दरियाव ’’ के गगन भेदी नारे लगाये जारहे थे । शोभायात्रा का सभी समाजजनों की ओर से स्वागत किया गया ।   


ठीक 12 बजे भगवान वरूणदेव की आरती में सैकेडो की संख्या में  समाजजनों ने भाग लिया तथा प्रसादी का वितरण किया गया । इस आयोजन में अतिथिगण’ के रूप में’ धनराज खत्री, अध्यक्ष अखिल भारतीय खत्री महासभा,’ ज्योतिप्रकाश छाबड़ा, संरक्षक राजस्थान अरोड़ा-खत्री सर्वोच्च समिति,विजय तोलवानी, अध्यक्ष राजस्थान अरोड़ा-खत्री सर्वोच्च समिति,हरिनारायण अरोड़ा, अध्यक्ष मध्यप्रदेश अरोड़ा-खत्री महासभा’ तथा कुंदन अरोडा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश महा सचिव तथा सरंक्षक सत्यनारायण अरोडा विशेष रूप से शामील हुए । महामंगल आरती के बाद पैलेस गार्डन मे समाजजनों के लिये सहभोज का आयोजन किया गया । दोपहर 1 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पैलेस गार्डन में रखा गया जिसमें समाज की युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर तालिया बटोरी । 
’महासभा की बैठक’
अरोडा खत्री समाज के सत्यनारायण अरोडा ने जानकारी देते हुए बताया कि पैलेस गार्डन में दोपहर 3.30 बजे मध्यप्रदेश अरोड़ा-खत्री महासभा कार्यकारिणी की बैठक होगी संपन्न हुई जिसमें अनेक महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा, सुझाव प्राप्त करके समाज हित में निर्णय लिये गये । महासभा की बैठक के बाद मध्यप्रदेश अरोड़ा-खत्री नवयुवक मंडल द्वारा ’समाज मे नवयुवक मंडल का योगदान व भूमिका’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें युवचा तरूणाई ने अपने बेवाक विचार व्यक्त किये । आभार के साथ आयोजन का समापन किया गया । 

Jhabua News- अरोडा खत्री समाज ने भगवान वरूणदेव की प्रतिमा स्थापना का तृतीय समारोह आयोजित किया

Jhabua News- अरोडा खत्री समाज ने भगवान वरूणदेव की प्रतिमा स्थापना का तृतीय समारोह आयोजित किया

Jhabua News- अरोडा खत्री समाज ने भगवान वरूणदेव की प्रतिमा स्थापना का तृतीय समारोह आयोजित किया

Jhabua News- अरोडा खत्री समाज ने भगवान वरूणदेव की प्रतिमा स्थापना का तृतीय समारोह आयोजित किया

Jhabua News- अरोडा खत्री समाज ने भगवान वरूणदेव की प्रतिमा स्थापना का तृतीय समारोह आयोजित किया



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News