धारा 370 हटाने का केन्द्र की मोदी सरकार का निर्णय ऐतिहासिक - दौलत भावसार
आदिवासी अंचल एवं झाबुआ मुख्यालय पर आम जन स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर कर आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे है।
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह एवं सासंदो के समर्थन से कश्मीर से धारा 370 हटाने को जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है उसका आदिवासी अंचल एवं झाबुआ मुख्यालय पर आम जन स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर कर आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे है।

दल का नेतृत्व कर रहे गौड ने उस समय श्री आडवानी से उक्त जनजागरण यात्रा की अनुमति को ले जाने की श्रीनगर तक जाने की अनुमति मांगी थी परंतु सुरक्षा कारणो से आडवानी ने नही दी इसके चलते उक्त यात्रा दिल्ली मे ही समाप्त करना पडी इस दरमियान उ.प्र. के आगरा शहर मे यात्रा के पहुचने पर मुलायम सरकार ने धारा 370 हटाओ कश्मीर बचाओ के दल के सदस्यो पर जबरदस्त लाठीचार्ज भी करवाया था। उन सब संघर्षो के बाद भी यात्रा अविरण गति से दिल्ली पहुची।
भावसार ने कहा कि आज हम सब के लिये खुशी का दिन है कि हमारा वह सपना केन्द्र के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ओर अमित शाह ने धारा 370 हटाकर किया.
आपकी राय