वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक हुई सम्पन्न

जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने संघटन उनके नेतृत्व में कैसे आगे बढ़ेगा ओर क्या उनकी रणनीति रहेगी उसको लेकर अपनी बात रखी।

झाबुआ । सोमवार को स्थानीय नीजी होटल अपना में वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक हुई। जिसमें प्रदेश के उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल, प्रदेश के महामंत्री महेश माहेश्वरी,संम्भागीय अध्यक्ष विनोद बाफना ने प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर जी गुप्ता (पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन) की सहमति से मनोहर सेठिया (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा) को वैश्य महासम्मेलन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।  
         कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात् निवृतमान जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने स्वागत भाषण में शब्दों के साथ अतिथियों व वैश्य बन्धुओ का स्वागत किया। सम्भागीय अध्यक्ष विनोद बाफना व प्रदेश के महामंत्री महेश माहेश्वरी ने संघटन की महत्व को बताया। वैश्य महासम्मेलन संघटन क्यो आवश्यक है व वैश्य एकता का महत्व क्या बताया। अंत मे नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने संघटन उनके नेतृत्व में कैसे आगे बढ़ेगा ओर क्या उनकी रणनीति रहेगी उसको लेकर अपनी बात रखी। 
        सहभोज के पश्चात् वैश्य बन्धुओ ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को देश के संविधान से धारा 370 व 35(अ) का प्रावधन खत्म करके जो देश को नई गति प्रदान करने की ओर जो कदम बढ़ाया है उसके लिए स्थानीय विजय सतम्भ व बस स्टैंड पर आतिशबाजी कर स्वागत किया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन कें अशोक सकलेचा, मुकेश जैन(नाकोड़ा), मनोज संघवी, विजय दख, कैलाश अग्रवाल, संदीप पिपाडा, समकीत कोठारी, सोरभ कोठारी, पंकज कोठारी, दिनेश अग्रवाल, निलेश घोडावत,जयंत जैन, अमित जैन, अजय पोरवाल,नीलेश घोड़ावत,रमेश जैन,नरेंद्र संघवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन बबलु सकलेचा ने किया एवं अंत मे आभार पूर्वेश कटारिया ने माना। उक्त जानकारी जिला मीडीया प्रभारी संदीप जैन राजरतन द्वारा दी गई। 


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

झाबुआ । सोमवार को स्थानीय नीजी होटल अपना में वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक हुई। जिसमें प्रदेश के उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल, प्रदेश के महामंत्री महेश माहेश्वरी,संम्भागीय अध्यक्ष विनोद बाफना ने प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर जी गुप्ता (पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन) की सहमति से मनोहर सेठिया (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा) को वैश्य महासम्मेलन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।  
         कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात् निवृतमान जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने स्वागत भाषण में शब्दों के साथ अतिथियों व वैश्य बन्धुओ का स्वागत किया। सम्भागीय अध्यक्ष विनोद बाफना व प्रदेश के महामंत्री महेश माहेश्वरी ने संघटन की महत्व को बताया। वैश्य महासम्मेलन संघटन क्यो आवश्यक है व वैश्य एकता का महत्व क्या बताया। अंत मे नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने संघटन उनके नेतृत्व में कैसे आगे बढ़ेगा ओर क्या उनकी रणनीति रहेगी उसको लेकर अपनी बात रखी। 
        सहभोज के पश्चात् वैश्य बन्धुओ ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को देश के संविधान से धारा 370 व 35(अ) का प्रावधन खत्म करके जो देश को नई गति प्रदान करने की ओर जो कदम बढ़ाया है उसके लिए स्थानीय विजय सतम्भ व बस स्टैंड पर आतिशबाजी कर स्वागत किया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन कें अशोक सकलेचा, मुकेश जैन(नाकोड़ा), मनोज संघवी, विजय दख, कैलाश अग्रवाल, संदीप पिपाडा, समकीत कोठारी, सोरभ कोठारी, पंकज कोठारी, दिनेश अग्रवाल, निलेश घोडावत,जयंत जैन, अमित जैन, अजय पोरवाल,नीलेश घोड़ावत,रमेश जैन,नरेंद्र संघवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन बबलु सकलेचा ने किया एवं अंत मे आभार पूर्वेश कटारिया ने माना। उक्त जानकारी जिला मीडीया प्रभारी संदीप जैन राजरतन द्वारा दी गई।