लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट मेनेजमेंट दिल्ली से छात्र-छात्राएं शिवगंगा के माध्यम से पहुंचे झाबुआ

40 सदस्यों में कुल 16 राज्यों से छात्र-छात्राएं यहां आए।

स्कूल एवं चिकित्सालय का किया भ्रमण

झाबुआ। लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट दिल्ली से शिवगंगा के माध्यम से करीब 40 सदस्यों की टीम झाबुआ पहुंची। इन 40 सदस्यों में कुल 16 राज्यों से छात्र-छात्राएं यहां आए। उक्त टीम डाॅ. गौरव जोशी के नेतृत्व में झाबुआ पहुंची है। जहां 8-8 छात्र-छात्राओं के पांच समूह बनाए गए हैं। यह टीम झाबुआ अलीराजपुर जिले में विभाजित होकर गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के रहन-सहन, जल सरंक्षण, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा, जनभागीदारी आदि का अवलोकन कर रही हैं। 
     इसी क्रम में यह टीम झाबुआ के प्रसिद्ध हाथी पावा पहुंची। जिसके बाद धरमपुरी से झकनावदा आई। जहां छात्र-छात्राओं ने शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावादा पहुंचकर स्कूली छात्र-छात्राओं से भेंट की और साथ ही स्कूल ड्रेस, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली। देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कौन है, आदि प्रष्न विद्यार्थियों से पूछे। जिसका स्कूली छात्रों ने सहीं जवाब दिया। बाद उक्त टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा पहुंचकर चिकित्स से भेंट कर मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
ये रहे उपस्थित 
इस अवसर पर टीम में सुमित दान पश्चिम बंगाल, नाहिद अहमद उत्तर प्रदेश, महिता विटा तेलगाना, विशाल मिश्रा, प्रिंसेस केरला, केशव छत्तीसगढ़, प्रांजल छत्तीसगढ़, अनन्या उत्तर प्रदेश, यश पालिवाल इंदौर, यश खन्ना असम, दीपेंद्रसिंह शेखावत जयपुर (राजस्थान) उपस्थित थे।

jhabua news- लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट मेनेजमेंट दिल्ली से छात्र-छात्राएं शिवगंगा के माध्यम से पहुंचे झाबुआ
झकनावदा पहुंची टीम में शामिल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं

jhabua news- लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट मेनेजमेंट दिल्ली से छात्र-छात्राएं शिवगंगा के माध्यम से पहुंचे झाबुआ
लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट मेनेजमेंट की टीम ने स्कूली छात्राओं से की चर्चा
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

स्कूल एवं चिकित्सालय का किया भ्रमण

झाबुआ। लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट दिल्ली से शिवगंगा के माध्यम से करीब 40 सदस्यों की टीम झाबुआ पहुंची। इन 40 सदस्यों में कुल 16 राज्यों से छात्र-छात्राएं यहां आए। उक्त टीम डाॅ. गौरव जोशी के नेतृत्व में झाबुआ पहुंची है। जहां 8-8 छात्र-छात्राओं के पांच समूह बनाए गए हैं। यह टीम झाबुआ अलीराजपुर जिले में विभाजित होकर गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के रहन-सहन, जल सरंक्षण, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा, जनभागीदारी आदि का अवलोकन कर रही हैं। 
     इसी क्रम में यह टीम झाबुआ के प्रसिद्ध हाथी पावा पहुंची। जिसके बाद धरमपुरी से झकनावदा आई। जहां छात्र-छात्राओं ने शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावादा पहुंचकर स्कूली छात्र-छात्राओं से भेंट की और साथ ही स्कूल ड्रेस, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली। देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कौन है, आदि प्रष्न विद्यार्थियों से पूछे। जिसका स्कूली छात्रों ने सहीं जवाब दिया। बाद उक्त टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा पहुंचकर चिकित्स से भेंट कर मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
ये रहे उपस्थित 
इस अवसर पर टीम में सुमित दान पश्चिम बंगाल, नाहिद अहमद उत्तर प्रदेश, महिता विटा तेलगाना, विशाल मिश्रा, प्रिंसेस केरला, केशव छत्तीसगढ़, प्रांजल छत्तीसगढ़, अनन्या उत्तर प्रदेश, यश पालिवाल इंदौर, यश खन्ना असम, दीपेंद्रसिंह शेखावत जयपुर (राजस्थान) उपस्थित थे।

jhabua news- लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट मेनेजमेंट दिल्ली से छात्र-छात्राएं शिवगंगा के माध्यम से पहुंचे झाबुआ
झकनावदा पहुंची टीम में शामिल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं

jhabua news- लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट मेनेजमेंट दिल्ली से छात्र-छात्राएं शिवगंगा के माध्यम से पहुंचे झाबुआ
लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट मेनेजमेंट की टीम ने स्कूली छात्राओं से की चर्चा