अभा क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई की बैठक संपन्न, नवीन महिला पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन

कु. स्वीटी चौहान को वार्ड अध्यक्ष के रूप में वार्ड प्रभारी एवं श्रीमती चंद्रकला राठौर को संरक्षक मनोनीत किया।

बीआरसी कार्यालय परिसर में रोपे पौधे

झाबुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की बैठक का आयोजन स्थानीय पैलेस गार्डन पर हुआ। जिसमें महिला इकाई के पदाधिकारियों का गठन किया गया। महासभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर ने श्रीमती सोनिका सिसौदिया को सचिव, श्रीमती उषा पंवार को नगर उपाध्यक्ष, श्रीमती रेणुका कछावा को कोषाध्यक्ष, श्रीमती देवकन्या सोनगरा, हंसा झाला, रेखा राठौर, कु. स्वीटी चौहान को वार्ड अध्यक्ष के रूप में वार्ड प्रभारी एवं श्रीमती चंद्रकला राठौर को संरक्षक मनोनीत किया। पश्चात् अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की नव नियुक्त पदाधिकारियों एवं बीआरसी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में फूलों की अलग-अलग प्रजातियों के करीब 25 पौधों को रोपण कार्यालय परिसर में किया गया। पौधारोपण पश्चात् नवीन पदाधिकारियों का पुुष्पमालाओं से स्वागत हुआ।  
ये रहे उपस्थित 
इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा से जितेन्द्रसिंह सिसौदिया, जितेन्द्र राठौर, राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया, रविराजसिंह राठौर, देवेन्द्रसिंह चौहान, बीआरसी भूपेन्द्रसिंह किरार, रमेश भाबर, बीएसी गोपाल राठौर एवं सीएसी मनोज गोयल आदि उपस्थित थे। अंत में आभर रेणुका कछावा ने माना। 

jhabua news- अभा क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई की बैठक संपन्न, नवीन महिला पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन

jhabua news- अभा क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई की बैठक संपन्न, नवीन महिला पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन




रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

बीआरसी कार्यालय परिसर में रोपे पौधे

झाबुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की बैठक का आयोजन स्थानीय पैलेस गार्डन पर हुआ। जिसमें महिला इकाई के पदाधिकारियों का गठन किया गया। महासभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर ने श्रीमती सोनिका सिसौदिया को सचिव, श्रीमती उषा पंवार को नगर उपाध्यक्ष, श्रीमती रेणुका कछावा को कोषाध्यक्ष, श्रीमती देवकन्या सोनगरा, हंसा झाला, रेखा राठौर, कु. स्वीटी चौहान को वार्ड अध्यक्ष के रूप में वार्ड प्रभारी एवं श्रीमती चंद्रकला राठौर को संरक्षक मनोनीत किया। पश्चात् अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की नव नियुक्त पदाधिकारियों एवं बीआरसी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में फूलों की अलग-अलग प्रजातियों के करीब 25 पौधों को रोपण कार्यालय परिसर में किया गया। पौधारोपण पश्चात् नवीन पदाधिकारियों का पुुष्पमालाओं से स्वागत हुआ।  
ये रहे उपस्थित 
इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा से जितेन्द्रसिंह सिसौदिया, जितेन्द्र राठौर, राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया, रविराजसिंह राठौर, देवेन्द्रसिंह चौहान, बीआरसी भूपेन्द्रसिंह किरार, रमेश भाबर, बीएसी गोपाल राठौर एवं सीएसी मनोज गोयल आदि उपस्थित थे। अंत में आभर रेणुका कछावा ने माना। 

jhabua news- अभा क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई की बैठक संपन्न, नवीन महिला पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन

jhabua news- अभा क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई की बैठक संपन्न, नवीन महिला पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन