जय हिंद ग्रुप एवं अजमेरसिंह भूरिया के नेतृत्व में निकली भव्य कावड़ यात्रा

शिव मंदिर पर पर मधु कन्या के पवित्र जल से भगवान का जलाभिषेक कर यात्रा का समापन हुआ।

बोल बम-हर बम’ के जयकारे गूंजायमान हुए

झाबुआ। जिले के झकनावदा से जय हिंद ग्रुप एवं अजमेरसिंह भूरिया के नेतृत्व में द्वितीय वर्ष भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें झकनावदा स्थित बाबा भूतेश्वर महादेव मंदिर के समीपस्थ बह रही मधु कन्या नदी का पवित्र जल लाकर अजमेरसिंह भूरिया मित्र मंडल ने बाबा भूतेश्वर का जलाभिषेक कर कावड़ यात्रा की शुरुआत की। 
       यात्रा में करीब 2 हजार यात्रियों ने अपने कांधे पर कावड़ उठाकर ‘बोल बम-हर बम’ के नारों के साथ शुरुआत की। सभी यात्रियों को संजय कोठारी मित्र मंडल के मांगीलाल पडियार, पारस जैन, श्रीमती दुर्गा पडियार, एसएम कुमट, जयंतीलाल कोटडिया, अभय जैन, विरेंद्र गोस्वामी, लक्ष्मण चौधरी आदि नेे चाय-बिस्कीट एवं स्वल्पाहार करवाया । कावड़ यात्रा झकनावदा से कुम्हार मोैहल्ला, सदर बाजार, मिस्त्री मौहल्ला होते हुए बस स्टेंड से चलकर सेम रोड, बोलासा बनी से रायपुरिया पहुंची। जहां शिव मंदिर पर पर मधु कन्या के पवित्र जल से भगवान का जलाभिषेक कर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में वंदे मातरम ग्रुप बाग म्यूजिकल पार्टी के सुप्रसिद्ध कलाकार केशव बघेल ने अपने पार्टी के साथ बाबा महांकालजी के समधुर भजनों की प्रस्तुति देकर समस्त कांवड़ियों को झूमने को मजबूर किया।
इनकी रहीं विशेष सहभागिता 
यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, भरतलाल पाटीदार, अंबालाल मेहता, पूनमचंद डामर, जयपालसिंह सरपंच, गलिया छापरी, मेघु भाई मोकमपुरा, कुलदीप कुलहारिया, लिंबाजी वसुनिया, दशरथ निनामा, गोबरिया भूरिया, संजय भंडारी पेटलावद, चरणसिंह लववंशी आदि उपस्थित थे।

jhabua news-जय हिंद ग्रुप एवं अजमेरसिंह भूरिया के नेतृत्व में निकली भव्य कावड़ यात्रा
कावड़ यात्रा में युवा एवं बच्चों ने लिया उत्साह के साथ भाग
jhabua news-जय हिंद ग्रुप एवं अजमेरसिंह भूरिया के नेतृत्व में निकली भव्य कावड़ यात्रा
केसरिया ध्वज के साथ झकनावदा में निकली भव्य कावड़ यात्रा
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News