मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

ऐसे नये मतदाता जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके है,उनके नाम सूची में जुडवाये।
झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में स्टेण्डिग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिपाहा ने समिति सदस्यो को निर्वाचन नामावली के पूनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्य में सहयोग करने हेतु कहा। मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुद्वता के साथ करवाये। किसी भी वोटर का नाम मतदाता सूची में जुडने से छूटना नही चाहिए,मृत व्यक्तियो के नाम मतदाता सूची से काटवाये, कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ/बीएलओ सुपरवाजर की जानकारी दे ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके। 
      ऐसे मतदाता जिनके मतदाता परिचय पत्र ब्लेक/व्हाईट है। उनके फोटो परिचय पत्र पर रंगीन फोटों लगाकर रंगीन एपिक कार्ड बनाये जाने है। अतः अपने क्षेत्र के ऐसे सभी मतदाताओ के रंगीन परिचय पत्र बनवाने में सहयोग करे।  ऐसे नये मतदाता जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके है,उनके नाम सूची में जुडवाये। विधानसभा में 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओ का सत्यापन करवा ले।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News