पलासड़ी में आज होगा 3000 विद्यार्थियों को 13 हजार निःशुल्क कापी का वितरण

शासकीय स्कूलों के 3000 से अधिक छात्र छात्राओं को 13000 कापी वितरित की जायेगी।
झाबुआ।  समीपस्थ ग्राम पलासड़ी में निःशुल्क कापी वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज 14 अगस्त को गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम के आयोजक जिला मंत्री भाजपा और सरपंच सरदार सिंह डावर ने कार्यक्रम के विषय मे बताया कि स्व.दिलीप सिंह भूरिया, स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ एवं स्व. पवेसिंह पारगी की पावन स्मृति में बावड़ी, पलासड़ी,कलमोड़ा, धमोई, पिथनपुर आम्बा पंचायत के समस्त गांव के शासकीय स्कूलों के 3000 से अधिक छात्र छात्राओं को 13000 कापी वितरित की जायेगी। 
पलासड़ी में आज होगा 3000 विद्यार्थियों को 13 हजार निःशुल्क कापी का वितरण     इस आयोजन में इंदौर के हिन्द रक्षक संगठन द्वारा 5000 कॉपियों का सहयोग मिला है ,ओर बाकी कापी आपसी जनसहयोग से मंगायी गयी है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, झाबुआ के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल सहित वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी एवं समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। आयोजन में वेस्ता जमरा, अमरसिंह मेड़ा, बच्चुसिह निनामा, अनिल वसुनिया, सज्जनसिंह अमलियार का विशेष सहयोग मिला है। आयोजन का यह 6 वा वर्ष है।


व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

🚀 सस्ते में पावरफुल वेब होस्टिंग

Hostinger पर पाएँ तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद Hosting

अभी खरीदें →
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें