आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में फेंसी ड्रेस स्पर्धा का हुआ आयोजन

चन्द्रशेखर आजाद, भगतसिंह आदि की वेशभुषा में आकर अपनी कला से जीवंत प्रदर्शन किया।
झाबुआ। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर केशव विद्या पीठ में फेंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यालय की कक्षा नर्सरी से पाॅचवी तक के लगभग 250 से अधिक बच्चे आदिवासी पोशाकें पहन कर आए तो कुछ बच्चे शहीद चन्द्रशेखर आजाद, भगतसिंह आदि की वेशभुषा में आकर अपनी कला से जीवंत प्रदर्शन किया।

fancy-dress-compitetion-jhabua-आदिवासी  दिवस के उपलक्ष्य में फेंसी ड्रेस स्पर्धा का हुआ आयोजन

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

🚀 सस्ते में पावरफुल वेब होस्टिंग

Hostinger पर पाएँ तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद Hosting

अभी खरीदें →
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें