एमपी वनमित्र सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण 26 अगस्त तक

शिक्षण विकासखण्ड झाबुआ में आज 19 अगस्त 2019 को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में वनअधिकार संबंधी जानकारी दी गई।
झाबुआ। वन अधिकार अधिनियम के तहत् निरस्त एव लंबित दावो के निराकरण हेतु एमपी वनमित्र सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। इस सॉफटवेयर का लाईव एवं हेन्ड्सआन प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर 19 से 26 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण विकासखण्ड झाबुआ में आज 19 अगस्त 2019 को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में वनअधिकार संबंधी जानकारी दी गई। 
    विकासखण्ड रामा में 20 अगस्त 2019 को, रानापुर में 21 अगस्त 2019 को, पेटलावद में 22 अगस्त 2019 को, थांदला में 24 अगस्त 2019 को, मेघनगर में 26 अगस्त 2019 को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। आयोजित होने वाले विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षणो में उपखण्ड स्तरीय समिति के सभी सदस्य रेजर, डिप्टी रेंजर तथा रक्षक, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं पटवारियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

jhabua news- एमपी वनमित्र सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण 26 अगस्त तक




व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now