गैस पाइप लाइन की आग बुझाने पंहुची दो फायर ब्रिगेड

कंपनी के अधिकारियो और कर्मचारियो ने आग लगने के बाद कैसे काबू पाया जाता है, इसका नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया।

भारत ओमान रिफाइनरीज द्वारा की गई माकड्रिल

 झाबुआ। भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड वाडीनगर बीना पाइप लाइन उज्जैन द्वारा वार्षिक आपदा प्रबंधन माकड्रिल पेटलावद ब्लाक के पेटलावद-बरवेट रोड पर ग्राम बावडी के पास की गई। इस मौके पर कलेक्टर प्रबल सिपाहा, एसपी विनीत जैन, एसडीएम एमएल मालवीय, तहसीलदार मुकेश  काशिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कंपनी के अधिकारियो और कर्मचारियो ने आग लगने के बाद कैसे काबू पाया जाता है, इसका नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया।
      यल या गैस की पाइप लाइन में आग लगने के बाद कंपनी का कर्मचारी छोटा फायर से आग पर काबू पाने की कोशिश करता है। कामयाब नही होने पर फायर ब्रिगेड को फोन लगाते है। पांच मिनट में दो गाडी आ जाती है। और आग पर काबू पा लिया जाता है। उस दौरान कोई दुर्घटना का शिकार हो जाता है, तो एम्बुलेंस भी आ जाती है। इस डेमो के दौरान अधिकारी-कर्मचारियो के साथ-साथ बडी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थें।
jhabua news-गैस पाइप लाइन की आग को बुझाने पंहुची दो फायर ब्रिगेड

गैस पाइप लाइन की आग को बुझाने पंहुची दो फायर ब्रिगेड

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News