श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शारदा ग्रुप द्वारा 1111 बालकृष्ण रूप प्रदर्शन कार्यक्रम होगा आयोजित

कार्यक्रम के लिए 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स' संस्था के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
झाबुआ। शारदा ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से कृष्णमय भाद्रपद मास अवसर पर अपनी लुप्तप्राय होती सनातन संस्कृति से जनमानस को परिचित कराने के उद्देश्य से 1111 बाल कृष्ण रूप प्रदर्शन कार्यक्रम होगा। गुरुवार  22 अगस्त को दोपहर 1 बजे स्थानीय राजवाड़ा चौक पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को विभिन्न आयोजनों के प्रमाणीकरण के लिए विश्व भर मे जानी जाने वाली विश्वस्तरीय संस्था 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड  रिकार्ड्स '  द्वारा भी नवीन विश्व रिकार्ड के रूप में मान्य करने की सहमति दी गई। 


       ग्रुप के शारदा विद्या मंदिर, केशव विद्यापीठ, केशव इंटरनेशनल स्कूल, नन्ही दुनिया, केशव बेबीज आदि संस्थानों के 3 से 10 वर्ष आयु तक के छात्रों की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स' संस्था के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए न्यूनततम परिधान के रूप में पीतांबर, बांसुरी एवं मोरपंख की अनिवार्यता रखी गई है।

jhabua news- गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड  रिकार्ड्स शारदा विद्या मंदिर- golden book of world-records-jhabua sharda vidhya mandir- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शारदा ग्रुप द्वारा 1111 बालकृष्ण रूप प्रदर्शन कार्यक्रम होगा आयोजित

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News