पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेष्वर पटेल ने रामा में कन्या शिक्षा परिसर भवन का लोकार्पण किया

भ्रमण पर आये मंत्री श्री पटेल का स्वागत करने के लिए ग्राम रोटला में नृतक दल द्वारा पारंपरिक भगोरिया नृत्य कर अगवानी करते हुए भव्य स्वागत किया गया।
झाबुआ। कमलेष्वर पटेल मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आज झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान रामा ब्लाक के ग्राम रोटला में 27 करोड की लागत से निर्मित कन्या शिक्षा परिसर भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक पेटलावद वालसिंह मेडा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शांति डामोर, कलेक्टर प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत  संदीप शर्मा, एसी ट्राइबल प्रशांत आर्य, ईई पीआईयू मण्डलोई सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।  
    कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए मंत्री कमलेष्वर पटेल ने कहा कि जितना भव्य यह भवन बना है, उसी तरह आप भी इसमें पढकर अपने भविष्य को भव्य बनाये। मन लगाकर पढे और अफसर, कलेक्टर, एसपी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि बनकर देश व प्रदेश में जिले का नाम करें। आप सभी बच्चे इसमें पढाई भी करे साथ ही इसे सुन्दर बनाये रखने के लिए इसकी साफ सफाई एवं पौधा रोपण में भी सहयोग करें। उन्होने कालीदेवी से रोटला तक का मार्ग ठीक करवाने के लिए संबंधित अधिकारियो को मंच से निर्देशित किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं विधायक पेटलावद वालसिंह मेडा ने भी सम्बोधित किया। सम्बोधित करते हुए उन्होने क्षेत्र के विकास के लिए आवष्यक मांगो के संबंध में भी मंत्री श्री पटेल को अवगत कराया। भ्रमण पर आये मंत्री श्री पटेल का स्वागत करने के लिए ग्राम रोटला में नृतक दल द्वारा पारंपरिक भगोरिया नृत्य कर अगवानी करते हुए भव्य स्वागत किया गया। 

Jhabua News- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेष्वर पटेल ने रामा ब्लाक में कन्या शिक्षा परिसर के भवन का लोकार्पण किया

Jhabua News- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेष्वर पटेल ने रामा ब्लाक में कन्या शिक्षा परिसर के भवन का लोकार्पण किया

Jhabua News- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेष्वर पटेल ने रामा ब्लाक में कन्या शिक्षा परिसर के भवन का लोकार्पण किया

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News