नगर में हर तरफ विघ्नहर्ता श्री गणराजा की धूम, गणेश उत्सव के चलते हो रहेे कई आयोजन

पांडाल को कमल के फूल की आकृति में सजाया गया।
झाबुआ। जिले के झकनावदा में गणेशोत्सव के चलते नगर के स्थानीय श्री गणेश मंदिर में लंबोदर गणराज की आकर्षक प्रतिमा व सोनी मौहल्ले के राजा श्री गणेशजी की प्रतिमा विराजमान की गई। गणेशोत्सव के चलते नगर का एक मात्र गणेश मंदिर होने से शाम को दर्शन हेतु भक्तो की कतार देखने को मिल रही है। नगर के प्रत्येक चौराहों पर गणेश स्थापना की गई हैे। चारो तरफ लाईटिंग डीजे की धूम देखने को मिल रही है। पूरा नगर धर्ममय नगरी के रूप में देखने को मिल रहा है। साथ की नगर के नीम चौक, झकनावदा पुरानी पुलिस चौकी प्रांगण में भी राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा श्री गणेशजी की स्थापना की गई। पांडाल को कमल के फूल की आकृति में सजाया गया। साथ की कमल पर विघ्नहर्ता श्री गणेशजी को विराजमान किया गया। 
       शाम की आरती के पश्चात् कई आयोजन चल रहे है। जिसमें स्थापना के प्रथम दिन चम्मच रेस का आयोजन किया। साथ ही द्वितीय दिन थेला रेस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विजेताओ को समिति द्वारा आयोेजन के समापन में पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन में नन्हे-बाल गोपाल मुदित जैन, अथर्व अरोड़ा ,लक्षित भांगु,ऋषि कोटडीया, महेन्द्र चौहान प्रितेश सेठिया आदि आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग दे रहे है।

Jhabua News- नगर में हर तरफ विघ्नहर्ता श्री गणराजा की धूम, गणेश उत्सव के चलते हो रहेे कई आयोजन
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News