ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय झाबुआ द्वारा बैंक व्यवसाय में वृद्वि करने हेतु कार्यशाला सम्पन्न

योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के हितग्राही को 25 प्रतिशत एवं अनुसुचित जाति/जनजाति के हितग्राहियो हेतु 33.35 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध है।
झाबुआ। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय झाबुआ द्वारा झाबुआ, अलीराजपुर एवं बडवानी जिले में बैंक व्यवसाय में वृद्वि करने हेतु विगत 05 सितम्बर 2019 को कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुभाष शर्मा, प्रधान कार्यालय इंदौर लर्निग एण्ड डेव्लपमेंट विभाग से मुख्य प्रबंधक श्री संजीव गाडगिल, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक श्री नितिन अलोने, क्षेत्रीय कार्यालय झाबुआ से वरिष्ठ प्रबंधक श्री संदीप भण्डारी, श्री मनीष तिवारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुभाष षर्मा ने सभी अधिकारियो को बैंक अध्यक्ष के संदेशानुसार कार्य करते हुए ग्राहक उन्मुखी सेवाए प्रदान करने को निर्देशित किया। श्री शर्मा ने कमजोर वर्ग के लोगो को स्वयं सहायक एवं संयुक्त देयता समूह बनाते हुए वित्त पोषित करने तथा पात्र व्यवसायियो को बैंक से जोडते हुए मुद्रा योजनान्तर्गत वित्त पोषित करने को कहा एवं ग्रामीण क्षेत्रो में वित्तीय साक्षरता केम्प आयोजित करते हुए ग्रामीणो का वित्तीय समावेशन करने पर जोर दिया।
        जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री नितिन अलोने ने भारत सरकार की डेयरी उद्यमिता विकास कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, पशुपालन विभाग, सांची डेयरी और गैर सरकारी संगठनो की भूमिका के बारे में जानकारी दी। श्री अलोने ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के हितग्राही को 25 प्रतिशत एवं अनुसुचित जाति/जनजाति के हितग्राहियो हेतु 33.35 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध है। श्री अलोने ने झाबुआ जिले में चल रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओ एवं नाबार्ड की अन्य योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
   मुख्य प्रबंधक श्री संजीव गाडगील ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओ की केसीसी ऋण योजनाओ हेतु ग्राहको की पहचान, आवष्यक दस्तावेज, ऋण स्वीकृति के समय ध्यान रखने हेतु आवष्यक नियम तथा ऋण वसूली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

Jhabua News- ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय झाबुआ द्वारा बैंक व्यवसाय में वृद्वि करने हेतु कार्यशाला सम्पन्न

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News