ठेकेदार और राजमिस्त्री के लिए आयोजित सम्मेलन में राजू बिलवाल को खुली बाइक

10 लोगों को मोबाइल, 15 को डिनर सेट व 6 लोगों को होम थियेटर खुले।

नूवोको ड्यूरागार्ड सीमेंट द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम, 300 से  अधिक को दिए निश्चित पुरस्कार

झाबुआ। नूवोको ड्यूरागार्ड सीमेंट द्वारा शहर में ठेकेदार व राजमिस्त्री के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें लक्की ड्रॉ के जरिए अलग-अलग उपहार खोले गए। मेगा ईनाम के रूप में ठेकेदार राजू बिलवाल को बाइक खुली। उनके अलावा 29 अन्य लोगों को भी अलग-अलग उपहार मिले। वहीं सम्मेलन में शामिल 300 से अधिक ठेकेदार व राजमिस्त्रियों को भी निश्चित उपहार दिए गए। सम्मेलन की शुरुआत शाम 7 बजे हुई। मुख्य अतिथि नूवोको ड्यूरागार्ड सीमेंट के मप्र के टेक्नीकल हेड आशुतोष अवस्थी थे। उन्होंने कंपनी द्वारा ठेेकेदारों व राजमिस्त्रियों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारीदी। अवस्थी ने बताया हमारा उद्देश्य आप लोगों को सीमेंट के क्षेत्र में आ रहे नीत-नए बदलावों से रूबरू करवाना है। चूंकि आप लोग कंपनी और कस्टमर के बीच की एक कड़ी है इसलिए आपकी भूमिका सबसे अहम हो जाती है। 
         अध्यक्षता कर रहे अणु एजेंसी के डायरेक्टर अक्षय कटारिया ने बताया सीमेंट के 50 बैग खरीदने पर कूपन जारी किए गए थे। उसी तारतम्य में ये लक्की ड्रॉ व सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान खोले गए लक्की ड्रॉ में कमल भूरिया व सुनील को एलईडी खुली। तोलिया डामोर को फ्रीज, रमेश डामोर व राजेश को वाशिंग मशीन खुली। इनके अलावा 10 लोगों को मोबाइल, 15 को डिनर सेट व 6 लोगों को होम थियेटर खुले। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद सभी ठेकेदार व राजमिस्त्री को भी उपहार दिए गए। इस अवसर पर कंपनी के डिप्टी मैनेजर उदित हरलालका, झाबुआ-अलीराजपुर सेल्स हेड विनीत पांडे, रवींद्र गवली, अभिषेक मिश्रा, प्रशांत तिवारी, नितीन राठौर (उदयगढ़), राजेश राठौर (कल्याणपुरा), नईमुद्दीन शेख, मनीष पंथी आदि मौजूद थे।

Jhabua News- ठेकेदार और राजमिस्त्री के लिए आयोजित सम्मेलन में राजू बिलवाल को खुली बाइक
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News