राजवाड़ा पर जीर्ण-शीर्ण भवन को डिस्मेंटल को लेकर राजवाड़ा मित्र मंडल ने एसडीएम को दिया पत्र

राजवाड़ा स्थित भवन, जो पूरी तरह से जर्जर हो रहा है। जिसका एक हिस्सा पिछले दिनों अचानक भर-भराकर गिर गया था।

राजवाड़ा पर होने वाले गरबों के दौरान लोगो के साथ हादसे का भय

झाबुआ। शहर के मध्य राजवाड़ा पर पुलिस विभाग के अधीनस्थ आने वाले जीर्ण-शीर्ण भवन के आगे का एक हिस्सा पिछले दिनों तेज बारिश के बाद ढह गया था, हाॅलाकि इस दौरान बड़ा हादसा होते भी टल गया। पूरा भवन ही जर्जर होने से आगामी दिनों में भी वर्षाकाल के चलते भवन धराशाही होने या दीवार गिरने से राह वलते लोगों और वाहन चालकों के साथ विषेष रूप से आगामी शारदेय नवरात्रि के दौरान राजवाड़ा पर होने वाले गरबा आयोजन में कोई व्यवधान या कोई घटना-दुर्घटना इस भवन से ना हो, इस हेतु गरबा आयोजक राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा इस संबंध में एसडीएम झाबुआ अभयसिंह खराड़ी को 25 सितंबर बुधवार को पत्र देकर इस भवन को गरबा आयोजन से पूर्व डिस्मेंटल किए जाने की मांग की है। 

      दिए गए आवेदन में राजवाड़ा मित्र मंडल ने बताया कि शहर के राजवाड़ा स्थित भवन, जो पूरी तरह से जर्जर हो रहा है। जिसका एक हिस्सा पिछले दिनों अचानक भर-भराकर गिर गया था। आगामी 29 सितंबर से शारदेय नवरात्रि के तहत राजवाड़ा पर गरबों का बड़ा आयोजन राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग गरबों खेलने एंवं देखने वाले राजवाड़ा पर एकत्रित होंगे। जिससे इस जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर भवन के कारण बड़ा हादसा या दुर्घटना की संभवना बनी हुई है। इस हेतु इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर इसे डिस्मेंटल करने की कार्रवाई की जाएं।
यह रहे उपस्थित 
एसडीएम श्री खराड़ी को यह पत्र सौंपते समय राजवाड़ा मित्र मंडल के अध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी, संरक्षक जितेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष निलेश कटारा एवं अनूप सोनी, वरिष्ठ सदस्य पंकज चौहान, संजय कटकानी, मंडल के युवा एवं सक्रिय सदस्य अंकुश कांठी, राजेन्द्र कासवां, भावेश सोलंकी आदि उपस्थित थे।
दिखवाते है.

Jhabua News-राजवाड़ा पर जीर्ण-शीर्ण भवन को डिस्मेंटल को लेकर राजवाड़ा मित्र मंडल ने एसडीएम को दिया पत्र

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News