फ्लाइंग स्काॅट एवं एसएसटी दल की समीक्षा बैठक सम्पन्न

टीम सदस्यो को बैठक में बताया गया कि वाहन चेंकिग के दौरान विडियोग्राफी अवष्य करें।
झाबुआ। विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे कलेक्टर  प्रबल सिपाहा ने फ्लाईंग स्काट एवं एसएसटी दल एवं कंट्रोल रूम, नियंत्रण कक्ष मे कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियो की बैठक लेकर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की एवं आगामी दिवसो में होने वाले कार्यो के बारे में आवष्यक निर्देश दिये। टीम सदस्यो को बैठक में बताया गया कि वाहन चेंकिग के दौरान विडियोग्राफी अवष्य करें। आमजनता को परेशानी ना हो इस तरह से कार्यवाही करे। साथ ही सीविजल एप पर आने वाली शिकायतो के निराकरण के संबंध मे समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करे।
     बैठक में बताया कि विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 हेतु जिले मे आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आने पर पैसा बंटने, शराब बंटने, हथियार का उपयोग किये जाने, पेड न्यूज संबंधी शिकायते,आमजन, अब मोबाइल फोन के जरिये तत्काल निर्वाचन आयोग को कर सकेगे इसलिए शिकायतो के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम में शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित को तत्काल सूचित करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने उप चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैधानिक कार्यवाही पर प्रतिबंध लगाने, रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर प्रतिबंध लगाने हेतु कोलाहल अधिनियम का कडाई से पालन करवाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में कंट्रोल रूम प्रभारी  सहित फ्लाईंग स्काट एवं एसएसटी दल एवं कंट्रोल रूम, नियंत्रण कक्ष मे कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Jhabua News-फ्लाइंग स्काॅट एवं एसएसटी दल की समीक्षा बैठक सम्पन्न
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News