गांधी संकल्प यात्रा में दिया गया स्वच्छता एवं समरसता का सन्देश

सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि मोदीजी के नेतत्व में देश दुनिया भर मे एक महाशक्ति एवं विश्वगुरू के रूप में उभर रहा है ।

गांधी प्रतिमा पर सूत की माला से सांसद ने किया बापू को नमन

झाबुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती के अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा बस स्टेंड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला अर्पित करके उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये गये । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश के संसदीय क्षेत्रों में 2 अक्तुबर से 31 अक्तुबर तक निकाली जाने वाली गांधी संकल्प यात्रा का आगाज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः 11 बजे से गांधी प्रतिमा से किया गया । इस अवसर पर  विधानसभा झाबुआ उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी भानू भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे । 
    माल्यार्पण के पश्चात उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने पूज्य महात्मागांधी एवं  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री  का स्मरण करते हुए कहा कि आज हम इन दोनों महा पुरूषों की जन्म जयंती सेवा संकल्प के साथ मना रहे है । श्री डामोर ने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा का  उद्देश्य  देशव्यापी स्वच्छता, नशामुक्ति, जल संवर्धन सहित अनेको जन कल्याणकारी कार्यो के बारे मे जन जागरूकता पैदा करना है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में आज से यह  कार्यक्रम संचालित हो रहा है । महात्मा गांधी ने स्वच्छता, समरसता का जो सन्देश एवं मंत्र दिया था जिसके सहारें हर प्रकार की आजादी तो हमे मिल गई थी किन्तु जल संवर्धन, वृक्षारोपण, नशामुक्ति, को अभी तक दर किनार किया जाता रहा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में  देश व्यापी आन्दोलन प्रारंभ किया गया है जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए है और गांधीजी की कल्पना एवं सपनों को साकार करने का काम प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन मे किया जारहा है । 
       श्री डामोर ने कहा कि मोदीजी के नेतत्व में देश दुनिया भर मे एक महाशक्ति एवं विश्वगुरू के रूप में उभर रहा है । मोदीजी के नेतृत्व में कार्पोरेट को राहत देने से बाजार फिर से गुलजार होने लगें हे । व्यापार उद्योग बढ रहे है । वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने टेक्सेस में छूट देकर देश की वित्तिय स्थिति को मजबुती प्रदान करने का काम शुरू कर दिया है। उन्होने कहा कि महात्मागांधी के विचारो को इस गांधी संकल्प यात्रा में जन-जन तक पहूंचाने का काम कार्य करके महात्मा गांधी के विचारो को प्रवाहित करेगें । श्री डामोर ने कहा कि हम सब आज से संकल्प लेवें कि सिंगल युज पालिथिन का कदापि उपयोग नही करेगें और ना ही किसी को करने देगें  इसके लिये जनजागृति पैदा करना हमारा नैतिक दायित्व हे । श्री डामोर प्रधानमंत्री ने धारा 370 एवं अनुच्छेद 35 ए हटाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक करने का साहसिक कार्य किया है  वही मुस्लिम महिलाओं एवं बहिनों को 3 तलाक  से मुक्ति दिलाने की दिशा में  कार्य किया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गांधी विचारों को जनज न तक प्रवाहित करने का कार्य किया है । उन्होने संकल्प दिलाया की स्वच्छता एवं पोलिथिन के उपयोग से हम सभी परहेज करेगें । गांधी संकल्प यात्रा में हर जगह पुष्पमालाओं एवं पुष्पवर्षा करके आत्मीय स्वागत किया गया ।
     इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया ने भी संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के बताये मार्गो पर चलते हुए संकल्प यात्रा के दौरान जन-जन तक सन्देश पहूंचाने का भाजपा कार्य करेगी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी सांसद डामोर की गांधी संकल्प यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भानु भूरिया को आशीर्वाद दिये जाने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचाल भूपेश सिंगोड ने किया ।
      गांधी प्रतिमा से सांसद डामोर एवं भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया ने पदयात्रा प्रारंभ की । गांधी संकल्प यात्रा का थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, नेहरू मार्ग, राधाकृष्ण मार्ग, लक्ष्मीबाई मार्ग, होते हुए राजवाडा चौक से राम शरणम होते हुए विधानसभा भाजपा कार्यालय पर समापन हुई। संकल्प यात्रा में शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, हरू भूरिया, राजेन्द्र सोनी, मेगजी भाई अमलियार, लक्ष्मणसिंह नायक, अजय पोरवाल, निर्मला अजनार, रमीला, शोभाकटारा, सायरा द्वाान, चेतना चौहान, अजय पोरवाल, मीना, सुरेशचन्द्र चौहान, धनसिंह बारिया, महेन्द्र तिवारी कीर्तिश भावसार, नाना राठौर, कार्तिक हटिला, मुकेश मेहता,इरशाद कुर्रेशी सहित सैकडो की संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Jhabua News-गांधी संकल्प यात्रा में नगर में दिया गया स्वच्छता एवं समरसता का सन्देश

Jhabua News-गांधी संकल्प यात्रा में नगर में दिया गया स्वच्छता एवं समरसता का सन्देश
गांधी संकल्प यात्रा में नगर में दिया गया स्वच्छता एवं समरसता का सन्देश

गांधी संकल्प यात्रा में नगर में दिया गया स्वच्छता एवं समरसता का सन्देश
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News