विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन हेतु प्रत्याशी/राजनीतिक दलो की बैठक संपन्न

धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश आदि के बारे में भी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो एवं अभ्यर्थियो को जानकारी दी गई।
झाबुआ। सामान्य प्रेक्षक श्री साजाद जमान हजारिका आईएएस एवं व्यय प्रेक्षक श्री चन्द्रकांत विठलराय कदम आईआरएएस की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन के संबंध में प्रत्याशी एवं राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाने, रिटर्निंग अधिकारी अभयसिंह खराडी सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
     बैठक में बताया गया कि जिले में विधानसभा उप निर्वाचन के लिये 356 मतदान केन्द्र बनाए गये है। ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पैट मषीनो का प्रथम रिडमाइजेशन किया जा चुका है। पिंक पोलिंग बूथ, ईको फ्रेंडली प्रचार-प्रसार, आदर्श आचरण संहिता का पालन, पेड न्यूज, निर्वाचन व्यय, संपत्ति विरूपण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम और कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों आदि के बारे में बताया गया। साथ ही निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, विभिन्न अनुमतियां जारी करने के लिये सिंगल विंडों, कंट्रोल रूम, धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश आदि के बारे में भी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो एवं अभ्यर्थियो को जानकारी दी गई।
      बैठक में निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को व्यय सीमा के संबंध में विशेष जानकारी दी गई। सामान्य प्रेक्षक श्री हजारिका ने भी बैठक में सभी राजनीतिकदलो एवं अभ्यर्थियो को आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करने हेतु अनुरोध किया। बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री कदम ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने एवं व्यय सीमा में ही व्यय करने तथा व्यय लेखा का निरीक्षण 10,14 एवं 18 अक्टूबर को अवष्य करवायें। व्यय रजिस्टर का संधारण भी निर्धारित फार्मेट में करें। 

राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को सी विजिल एप एवं ईवीएम मशीन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया

    झाबुआ। विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के दौरान उप निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो एवं राजनीतिकदलो के प्रतिनिधियो के लिये सी विजिल एप एवं ईवीएम मशीन के संबंध मे प्रशिक्षण का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया गया। प्रशिक्षण मे राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो को सीविजिल एप एवं ईवीएम मशीने के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई। उनके मोबाइल मे सीविजल एप डाउनलोड करके समक्ष मे कार्यप्रणाली भी समझाई गई।

Jhabua News-विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन हेतु प्रत्याशी/राजनीतिकदलो की बैठक संपन्न

Jhabua News-विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन हेतु प्रत्याशी/राजनीतिकदलो की बैठक संपन्न
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News