एसएसटी झाबुआ द्वारा टोल टैक्स बेरियर पर 1 लाख 20 हजार जप्त

आगमी कार्यवाही हेतु प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

वाहन चैकिंग के दौरान की गई कार्यवाही

     झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपचुनाव 2019 की आचार संहिता दिनांक 21 सितम्बर 2019 से प्रभावशील किये जाने के बाद से जिले से गुजरने वाले प्रति एक वाहन की तलाशी ली जा रही है। आज 05 अक्टूबर 2019 को टोल टैक्स बेरियर वन पर एसएसटी-1 झाबुआ द्वारा की गई कार्यवाही में मजिस्ट्रेट श्री अमनसिंह भूरिया एवं अन्य बल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान इंदौर निवासी महेश पिता कृष्ण गोपाल के पास से नकद राशि रू. 1 लाख 20 हजार जप्त कर नकद राशि थाना रानापुर मे जमा की गई।
     विगत 04 अक्टूबर 2019 को रात्रि सायं 6.45 बजे टोल टैक्स बेरियर वन पर एसएसटी-1 झाबुआ द्वारा की गई कार्यवाही में मजिस्ट्रेट श्री अमनसिंह भूरिया एवं अन्य बल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान ग्राम खेडा तहसील बदनावर जिला धार निवासी हरिओम पाटीदार पिता किशन पाटीदार के पास से नकद राशि रू. 80 हजार जप्त कर नकद राशि थाना रानापुर मे जमा की गई। आगमी कार्यवाही हेतु प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

Jhabu News-एसएसटी झाबुआ द्वारा टोल टैक्स बेरियर पर 80 हजार रूपये जप्त
इंदौर निवासी महेश पिता कृष्ण गोपाल
Jhabua News-एसएसटी-1 झाबुआ द्वारा टोल टैक्स बेरियर वन पर 80 हजार रूपये जप्त
धार निवासी हरिओम पाटीदार

Jhabua News-एसएसटी-1 झाबुआ द्वारा टोल टैक्स बेरियर वन पर 80 हजार रूपये जप्त



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News