राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने गौवर्धन दिवस पर गौ-माता की पूजन एवं आरती की

महाआरती बाद अन्नकूट महाप्रसादी वितरित की गई.

प्राचीन जगदीश मंदिर पर मनाया गया अन्नकूट महोत्सव 

झाबुआ। राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ जिला इकाई झाबुआ द्वारा दीपावली पर्व के अगले दिन आने वाले गौवर्धन दिवस पर स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर परिसर में गौ-मााता की पूजन कर आरती का लाभ लिया गया। इस दिन जगदीश मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का भी आयोजन हुआ।  
    आरजीएसएस के जिलाध्यक्ष राजेश चौहान, जिला महासचिव एवं युवा पार्षद पपीश पानेरी, मार्गदर्शक राकेश शाह, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, जिला सचिव गजरासिंह चौहान ‘दादुभाई’, जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रियेश चौहान, नर्वेश डामोर, कृष्णा जायसवाल आदि के साथ त्रिवेणी परिवार काॅलेज मार्ग के अष्विन शर्मा, सुशील पंडा, कमलेश पाटीदार, राजेश नागर, संजय सांवरिया, पं. विजय शर्मा, पवन दुबे, दीपक नीमा, लक्की चौहान, महिलाओं में रेखा शर्मा, कल्पना शर्मा, सुशीला, भारती सोनी, श्रीमती सुषमा दुबे आदि ने मिलकर सर्वप्रथम जगदीश मंदिर पर भगवान जगन्नाथजी एवं भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्राजी की महाआरती की। महाआरती मंदिर के पूजारी पं. जगदीश पंड्या ने संपन्न करवाई। बाद गौ-माता की पूजन एवं आरती कर गौ-गाता को ग्रास भी करवाया। अंत में अन्नकूट (महाप्रसादी) सभी भक्तजनों को वितरित की गई। 

Jhabua News-राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने गौवर्धन दिवस पर गौ-माता की पूजन एवं आरती की
गौ-माता की पूजन कर गौ-ग्रास करवाते  पदाधिकारी-सदस्य

गौ-माता की सामूहिक आरती की गई

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News