श्री सरस्तीनंदनजी स्वामी महाराज के प्रागम्य महोत्सव पर अखंड नाम संकीर्तन का होगा आयोजन

नाम संकीर्तन सप्ताह का शुभारभ 3 जनवरी शुक्रवार अरुणोदय की बेला में होगा। पूरे सप्ताह तक अखण्ड नाम संकीर्तन का आयोजन होगा ।

देश विदेश से बडी संख्या में श्रद्धालुजन लेगें भाग 

थांदला। श्री सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम गुरुद्वारा वैकुंठधाम थांदला पर 3 जनवरी से 10 जनवरी तक श्री सरस्वती नंदनजी महाराज अन्नदाताजी के प्रागम्य महोत्सव के मंगलमय अवसर पर अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन  श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में देश विदेश से सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजन भाग लेगें ।  न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष कंचनभाई, श्रीरंग आचार्य, सचिव डॉ. जया पाठक, भागवत शुक्ला ने बताया कि  पद्मावती नदी थांदंला  के तट पर स्थित गुरुद्वारा में 13 दिसम्बर शुक्रवार  से 2 जनवरी गुरूवार तक प्रतिदिन महा अनुष्ठान का क्रम श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया जा रहा है ।
     नाम संकीर्तन सप्ताह का शुभारभ 3 जनवरी शुक्रवार अरुणोदय की बेला में  होगा। पूरे सप्ताह तक अखण्ड नाम संकीर्तन  का आयोजन होगा । 10 जनवरी श्रुक्रवार को अन्नदाताजी की पादुका पूजन अरूणोदय वेला में मंत्रोच्चार एव वैदिक अनुष्ठान के साथ होगी । इसी दिन मध्यान्ह 12 बजे महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन वैकुण्ठधाम गुरूद्वारा  में किया जावेगा ।  
           ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश के कोने-कोने से गुरुभक्त इस उत्सव में शामिल होंगे। तथा वैकुण्ठधाम में भक्ति की बयार बहेगी। न्यासी किशोर आचार्य, रमेंद्र सोनी, आश्रम प्रभारी पंडित भूदेव आचार्य, ओम प्रकाश बैरागी, पूजा प्रभारी ज्ञानदेव आचार्य, ईश्वरचंद्र आचार्य, आचार्य नामदेव, दिनेश उपाध्याय, दीपक आचार्य, मनीष बैरागी, अतुल सोनी, तरूण भट्ट, अनिल पाठक, रमेन्द्रसोनी, शेखर आचार्य, तुषार भट्ट, दीपक आचार्य, जयेन्द्र आचार्य बिन्दु आचार्य, आशु बेरागी, वीणा बेरागी, मंजु अरोडा, जयश्रीपाठक, गणपतिदास बेरागी, मदनलाल राठौर, मदनलाल राठौड चेतन आचार्य, विट्ठल बेैरागी ने अधिक से अधिक संख्या में जिलेवासियों से इस आध्यात्मिक ऐतिहासिक आयोजन में सपरिवार भाग लेकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
Jhabua News- श्री सरस्तीनंदनजी स्वामी महाराज के प्रागम्य महोत्सव पर अखंड नाम संकीर्तन का होगा आयोजन
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

देश विदेश से बडी संख्या में श्रद्धालुजन लेगें भाग 

थांदला। श्री सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम गुरुद्वारा वैकुंठधाम थांदला पर 3 जनवरी से 10 जनवरी तक श्री सरस्वती नंदनजी महाराज अन्नदाताजी के प्रागम्य महोत्सव के मंगलमय अवसर पर अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन  श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में देश विदेश से सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजन भाग लेगें ।  न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष कंचनभाई, श्रीरंग आचार्य, सचिव डॉ. जया पाठक, भागवत शुक्ला ने बताया कि  पद्मावती नदी थांदंला  के तट पर स्थित गुरुद्वारा में 13 दिसम्बर शुक्रवार  से 2 जनवरी गुरूवार तक प्रतिदिन महा अनुष्ठान का क्रम श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया जा रहा है ।
     नाम संकीर्तन सप्ताह का शुभारभ 3 जनवरी शुक्रवार अरुणोदय की बेला में  होगा। पूरे सप्ताह तक अखण्ड नाम संकीर्तन  का आयोजन होगा । 10 जनवरी श्रुक्रवार को अन्नदाताजी की पादुका पूजन अरूणोदय वेला में मंत्रोच्चार एव वैदिक अनुष्ठान के साथ होगी । इसी दिन मध्यान्ह 12 बजे महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन वैकुण्ठधाम गुरूद्वारा  में किया जावेगा ।  
           ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश के कोने-कोने से गुरुभक्त इस उत्सव में शामिल होंगे। तथा वैकुण्ठधाम में भक्ति की बयार बहेगी। न्यासी किशोर आचार्य, रमेंद्र सोनी, आश्रम प्रभारी पंडित भूदेव आचार्य, ओम प्रकाश बैरागी, पूजा प्रभारी ज्ञानदेव आचार्य, ईश्वरचंद्र आचार्य, आचार्य नामदेव, दिनेश उपाध्याय, दीपक आचार्य, मनीष बैरागी, अतुल सोनी, तरूण भट्ट, अनिल पाठक, रमेन्द्रसोनी, शेखर आचार्य, तुषार भट्ट, दीपक आचार्य, जयेन्द्र आचार्य बिन्दु आचार्य, आशु बेरागी, वीणा बेरागी, मंजु अरोडा, जयश्रीपाठक, गणपतिदास बेरागी, मदनलाल राठौर, मदनलाल राठौड चेतन आचार्य, विट्ठल बेैरागी ने अधिक से अधिक संख्या में जिलेवासियों से इस आध्यात्मिक ऐतिहासिक आयोजन में सपरिवार भाग लेकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
Jhabua News- श्री सरस्तीनंदनजी स्वामी महाराज के प्रागम्य महोत्सव पर अखंड नाम संकीर्तन का होगा आयोजन