थांदला की इशानी ने सिंगापुर में जीता गोल्ड मेडल

इशानी भट्ट पढ़ाई के साथ भारतीय संस्कृति की इस अनमोल कला में अपनी योग्यता सिद्ध कर दी।
थांदला। एडवोकेट तुषार यशवंत राव भट्ट की पुत्री इशानी भट्ट ने सिंगापुर में आयोजित अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ के तत्वावधान में 9वे ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार सहित थांदला शहर का नाम रोशन किया है। इस बाल कलाकार ने देश- विदेश में अपनी अतुल्य प्रतिभा के दम पर शानदार प्रदर्शन किया। इसके पूर्व भी इशानी को राधारानी अवार्ड एवं दुबई में हुए आयोजन में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। इशानी भट्ट पढ़ाई के साथ भारतीय संस्कृति की इस अनमोल कला में अपनी योग्यता सिद्ध कर दी।

Jhabua News-थांदला की इशानी ने सिंगापुर में जीता गोल्ड मेडल

थांदला की इशानी ने सिंगापुर में जीता गोल्ड मेडल

थांदला की इशानी ने सिंगापुर में जीता गोल्ड मेडल

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

🚀 सस्ते में पावरफुल वेब होस्टिंग

Hostinger पर पाएँ तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद Hosting

अभी खरीदें →
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें