मंडी परिसर में कपास के ट्रको से होता है आवागमन अवरोध

मंडी में अनाज के विक्रेताओ के कारण जैन मंदिर गोड़ी पार्श्वनाथ में आने जाने वाले श्रद्धालुओ को मेन गेट से मंदिर मे प्रवेश के हेतु परेशानी होती है।

जैन मंदिर में दर्शनार्थियो को उठाना पडती है परेशानी 

झाबुआ। नगर के मंडी प्रांगण में कपास की बिक्री के लिये आये करीब दर्जनो गाडिया बिकने के लिये रविवार को अलसुबह से ही जमावडा लगने लगा। करीब 10 से अधिक गाडिया स्थानीय गोड़ी पार्श्वनाथ मंदिर के बाहर वाहनो के अव्यवस्थित खडे कर मंदिर में आने जाने वाले दर्शनार्थियो को परेशानियों का सामना करना पडा। जिससे की वहा पर नहा ही कोई यातायात व्यवस्था थी ओर ना ही कोई विभाग का जवान। कई बार यह देखा गया है कि मंदीप के मुख्य द्वारा पर ही अनाज विक्रेताओ के बडे बडे वाहन खडे कर अपना व्यवसाय करने के लिये आते है। लेकिन बावजूद इसके इस ओर ना ही मंडी विभाग का कोई ध्यान दिया जा रहा है ओर ना ही यातायात विभाग का ध्यान हैं। मंडी में अनाज के विक्रेताओ के कारण जैन मंदिर गोड़ी पार्श्वनाथ में आने जाने वाले श्रद्धालुओ को मेन गेट से मंदिर मे प्रवेश के हेतु परेशानी होती है। लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नही दे रहा है।

Jhabua News- मंडी परिसर में कपास के ट्रको से होता है आवागमन अवरोध


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News