श्री शिरडी साई मंदिर का 20 वां स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया

प्रातः 6 बजे से साई बाबा के दरबार में साई भक्तों ने बाबा के अभिषेक एवं काकड आरती में भाग लेकर धर्मलाभ लिया ।

80 लाख की लागत से मंदिर परिसर में धर्मशाला को हो रहा निर्माण- सहयोग की अपील की

झाबुआ । अनंत कोटी ब्रह्माण्ड नायक राजाधिराज योगी राज सदगुरू श्री साईनाथ भगवान की जय कारों के साथ पुलिस लाईन स्थित श्री शिरडीसाई बाबा के मंदिर के 20 वें स्थापना दिवस के अवसर परपूरा वातावरण साईमय हो गया। मंदिर के पूजारी दिनेश गोस्वामी एवं राजेन्द्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रातः 6 बजे से साई बाबा के दरबार में साई भक्तों ने बाबा के अभिषेक एवं काकड आरती में भाग लेकर धर्मलाभ लिया । इस अवसर पर पूरे मंदिर को पुष्पों की मालाओं एवं बिजली बल्बों की रोशनाई से आलोकित किया गया । साई सेवा समिति द्वारा आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 7-30 बजे भगवान साईनाथ की मंगला आरती में बडी संख्या में  श्रद्धालुओं ने भाग लिया । इस अवसर पर सायंकाल मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । बाबा के दर्शनों के लिये लोगों का बडी संख्या में जमावडा हुआ । रात्री 8 बजे महाआरती में पूरा मंदिर खचाखच भर गया तथा बच्चों ने भगवान साईनाथ बाबा की आरती में भाग लिया । बेंड बाजों की मधुर धुन के साथ महा आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण किया किया गया । हर श्रद्धालु को नुकदी, पंचामृत, एवं प्रसादी का वितरण किया गया ।  
साई सेवा समिति के राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जन सहयोग से साईमंदिर परिसर में 40*80 वर्गफीट की विशाल धर्मशाला का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। धर्मशाला का निर्माण करने के लिये साईभक्तों से आर्थिक सहयोग के अलावा श्रद्धानुसार सामग्री आदि दान में देने की अपील की गई है। उन्होने बताया कि करीब 80 लाख रूपये की लागत से उक्त विशाल धर्मशाला का निर्माण जन सहयोग से किया जा रहा है। उक्त धर्मशाला में  समय समय पर आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों, भंडारा आदि के लिये समिति द्वारा पर्याप्त बर्तनों की व्यवस्था की जा रही है वही 1000 स्टील की थालियों की व्यवस्था भी की जावेगी तथा शिरडी की तर्ज पर यहां भी आये दिन होने वाले भंडारा आदि कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किये जाने की भी योजना है । उन्होने नगर एवं अंचल के साइ्रभक्तो एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करकें साईबाबा के मंदिर परिसर में निर्माणाधीन धर्मशाला के लिये  सहयोग प्रदान करके धर्म लाभ प्राप्त करें ।

Jhabua News- Sai Mandir Jhabua- श्री शिरडी साई मंदिर का 20 वां स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया

Jhabua Samachar- श्री शिरडी साई मंदिर का 20 वां स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया

श्री शिरडी साई मंदिर का 20 वां स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया

श्री शिरडी साई मंदिर का 20 वां स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News